यूपी में एक बार फिर रेल हादसा करने की कोशिश की गई। बरेली-पीलीभीत रेलखंड में ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई। दिवनापुर हाल्ट के पास खुराफातियों ने....
Bareilly News : यूपी में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका, ट्रैक पर मिला 31 किलो के लोहे का टुकड़ा
Nov 17, 2024 02:07
Nov 17, 2024 02:07
ट्रैक पर लोहे का टुकड़ा और पत्थर पड़े थे
शुक्रवार रात मालगाड़ी भोजीपुरा से पीलीभीत के लिए निकली थी। दिवनापुर हाल्ट के पास किमी संख्या 292/10-292/12 के बीच इंजन से कोई भारी-भरकम चीज टकराने की तेज आवाज आई तो लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को रोका। इसके बाद लोको पायलट और गार्ड उतरकर इंजन को देखने गए तो पता लगा कि ट्रैक पर लोहे का टुकड़ा और पत्थर पड़े थे। लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी।
ये भी पढ़ें : Badaun News : कर्नाटक में बैंक के लॉकर से 17 किलो सोना उड़ा ले गए बदायूं के बदमाश, 17 लोगों को घर जाकर पकड़ा, पूछताछ जारी
सिविल पुलिस मामले की जांच करेगी
सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पाए गए लोहे के टुकड़े का वजन 31 किलो से अधिक है। हालांकि, इसके टकराने से इंजन या रेलवे ट्रैक को नुकसान नहीं पहुंचा है। मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। रेलखंड पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। शनिवार को घटनास्थल की पड़ताल की गई। दिवनापुर हाल्ट के पास रेल ट्रैक पर शुक्रवार रात लोहे का टुकड़ा और कुछ कंकरीट मालगाड़ी से टकराया था। इससे कोई क्षति नहीं पहुंची है। ट्रेनों का यातायात सामान्य है। सिविल पुलिस मामले की जांच करेगी। प्रथम दृष्टया यह किसी खुराफाती की हरकत लग रही है।
ये भी पढ़ें : मऊ में बवाल : चाकू लेकर घूमता था शोएब, घायल सुक्खू ने बताई घटना की सच्चाई, जानकर रह जाएंगे दंग