हाथरस जिले में 2 जुलाई को भोले बाबा सत्संग के दौरान मची भगदड़ के हादसे को आज एक महीना बीत चुका है। लेकिन पीड़ित परिवारों के जख्म अभी भी हरे हैं। हादसे में मारे गए लोगो के परिवारों को न तो अभी पूरी सहायता राशि मिली।
हाथरस में सत्संग हादसा : एक महीने बाद भी पीड़ित परिवारों को नहीं मिली पूरी सहायता, कार्रवाई की राह पर सवाल
Aug 02, 2024 18:32
Aug 02, 2024 18:32
यह है पूरा मामला
2 जुलाई का दिन हाथरस जिले के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गया, जब कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव फुलरई मुगलगढ़ी में आयोजित भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था। हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव और डीजीपी ने हाथरस में कैंप लगाकर मामले की गहराई से जांच की थी, और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे के अगले दिन खुद हाथरस का दौरा किया था। इस मामले पर सियासत भी गर्मा गई थी, और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी।
आयोजक सहित 11 लोगों को गिरफ्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। प्रारंभिक जांच के बाद सिकंद्राराऊ के तत्कालीन एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, कोतवाल और दो चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, और वे अलीगढ़ जेल में बंद हैं।
नहीं मिली पूरी सहायता राशि
मृतकों के परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा 2 लाख रुपये, केंद्र सरकार द्वारा 2 लाख रुपये और समाजवादी पार्टी द्वारा 1 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की गई थी। लेकिन घटना को एक महीना बीत जाने के बावजूद मृतकों के परिवारों को पूरी आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई है।
कार्रवाई की राह पर सवाल
हाथरस के नवींपुर निवासी मुन्नी देवी की इस भगदड़ में मौत हो गई थी। उनके बेटे सोनू का कहना है कि उनकी मां की मौत का दुख उन्हें जीवन भर नहीं भुला सकते। मां की मौत के बाद उनका काम धंधा भी प्रभावित हो गया है और पूरा परिवार बिखर गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक केवल प्रदेश सरकार की ओर से दो लाख रुपए ही मिले हैं, और अन्य किसी प्रकार की आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हुई है। सोनू का आरोप है कि अगर भोले बाबा अपने भक्तों के इतने ही हितैषी थे, तो उन्हें पीड़ितों का हाल-चाल पूछना चाहिए था और मदद करनी चाहिए थी, लेकिन बाबा ने किसी से कोई संपर्क नहीं किया।
Also Read
30 Oct 2024 04:26 PM
यूपी के हाथरस जिले के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोपेड में टक्कर मार दी। इस हादसे में मोपेड सवार महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना... और पढ़ें