राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने हाथरस के सिकंदराराऊ के गांव फुलराई मुगल गढ़ी में 2 जुलाई को सत्संग के दौरान हुए हादसे में मौतों पर चिंता जताई और पीड़ित परिवारों की अधिक से अधिक सहायता करने की मांग की है।
राज्यसभा में गूंजा हाथरस सत्संग हादसा : रामजीलाल सुमन ने पीड़ितों के लिए अधिक सहायता की मांग की
Aug 07, 2024 13:39
Aug 07, 2024 13:39
- प्रधानमंत्री की घोषणा के बावजूद पीड़ित परिवारों को कोई आर्थिक मदद नहीं
- सरकारी आंकड़ों से कहीं अधिक हुई लोगों की मौत
सरकारी आंकड़ों से कहीं अधिक लोगों की मौत
राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान सांसद रामजीलाल सुमन ने सिकंदरराऊ के फुलरई मुगल गढ़ी गांव में हुए सत्संग हादसे पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों से कहीं अधिक लोगों की मौत हुई है, क्योंकि कई शवों का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। सुमन ने राज्य सरकार द्वारा दी गई दो लाख रुपये की सहायता राशि को अपर्याप्त बताते हुए केंद्र सरकार से भी मदद की मांग की।
पीड़ितों के लिए नौकरी की मांग
सांसद ने पीड़ित परिवारों की गरीबी का उल्लेख करते हुए उनके लिए नौकरी की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के बावजूद केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है। सुमन ने सरकार से पीड़ित परिवारों की अधिक से अधिक मदद करने का आग्रह किया, ताकि वे इस त्रासदी से उबर सकें
स्वास्थ्य सेवाओं और गिरफ्तारियों पर उठे सवाल
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने सिकंदरराऊ सत्संग हादसे के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि कई घायलों का अस्पताल में पंजीकरण तक नहीं हुआ, जिससे लोगों को घर पर ही इलाज कराना पड़ा। सुमन ने भोले बाबा के सत्संग के बाद की गई गिरफ्तारियों को भी अनुचित बताया। उन्होंने इन गिरफ्तारियों को झूठा और मनगढ़ंत करार देते हुए इनकी समीक्षा की मांग की। सांसद ने जोर देकर कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और निर्दोष लोगों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।
प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए सवाल
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने सिकंदरराऊ सत्संग हादसे में प्रशासनिक व्यवस्था की कमी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर केवल एक एंबुलेंस, एक फायर ब्रिगेड और सीमित पुलिस बल मौजूद था, जो अपर्याप्त था। सुमन ने कहा कि इस त्रासदी के लिए न तो भोले बाबा और न ही सेवादार जिम्मेदार हैं। सरकारी जांच समिति ने उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक सिकंदरराऊ सहित कई अधिकारियों को दोषी ठहराया है। सांसद ने सत्संग में उपस्थित लोगों की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए, इसे अनुचित बताते हुए। उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और निर्दोष लोगों की तत्काल रिहाई की मांग की।
Also Read
22 Nov 2024 11:47 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें