उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आज यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शहर के नवीपुर स्थित रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में आयोजित स्वर्णोदय महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। कार्यक्रम को...
Hathras News : यूपी की गवर्नर ने कहा- अंधविश्वास ठीक नहीं, चरण रज से किसी का भला नहीं होता
Jul 19, 2024 01:06
Jul 19, 2024 01:06
अंध श्रद्धा से लोगों को मुक्त करने का प्रयास
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि भगवान कृष्ण ही थे, जो सुदर्शन चक्र दिखाते थे। ऐसे लोगों को दिखाते थे, जो समाज में अन्याय करते थे। हम प्रयास कर रहे हैं कि अंध श्रद्धा से लोग मुक्त हो जाएं। ऐसी कोशिश कर रहे हैं। लाखों लोग आते हैं। जब हमारे प्रधानमंत्री आते हैं तो हमें लोगों को जमा करना पड़ता है। राज्यपाल ने भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ के दौरान मारे गए 123 लोगों को श्रद्धांजलि दी।
80 प्रतिशत बेटियां मेडल पाती हैं
उन्होंने शिक्षा के बाबत कहा कि में अंग्रेजी माध्यम में नहीं पढ़ी हूं। फिर भी आगे बढ़ी हूं।उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह अपनी बेटियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं। बेटियों को नहीं पढ़ाने पर सजा का प्रावधान है। जब मैं किसी यूनिवर्सिटी में मेडल देने जाती हूं तो 80 प्रतिशत बेटियां मेडल पाती हैं। बेटियां देश का भविष्य हैं। उन्होंने आम लोगों से कहा कि वे किसी भी अंधविश्वास में न पड़े।
Also Read
21 Nov 2024 05:56 PM
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव गंगागढ़ी में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी के बाद मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने महिला का प्रसव के बाद उचित इलाज नहीं कराया... और पढ़ें