हाथरस जिले में चोरी की एक वारदात का खुलासा न होने पर ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे। इन लोगों ने हाथरस गेट कोतवाली पुलिस पर चोरी की वारदात का खुलासा नहीं करने का आरोप लगाया।
चोरी की घटना का खुलासा न होने पर ग्रामीण भड़के : एसपी कार्यालय पहुंचे, बोले- पुलिस नहीं कर रही दोषियों की तलाश
Dec 07, 2024 16:45
Dec 07, 2024 16:45
घर से 5 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव धातुरा खुर्द निवासी कृष्णगोपाल ने बताया कि 11 नवंबर को बदमाश उसके घर से 5 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी व लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए थे। इस मामले में उसने मुकदमा भी दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट में चोरी किया गया सामान नहीं दर्शाया। उसका कहना था कि इतने दिन के बावजूद भी अभी तक चोरी की इस घटना का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस बदमाशों की तलाश नहीं कर रही है।
वारदात का खुलासा करने की मांग
पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में उसने इस वारदात का खुलासा करने की मांग की। उसने यह भी मांग की के इस मामले की जांच किसी दूसरे थाने से कराई जाए। वह इससे संतुष्ट नहीं है। उसके साथ काफी लोग भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां पर पुलिस अधीक्षक की गैर मौजूदगी में अन्य अधिकारियों ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Also Read
26 Dec 2024 07:57 PM
प्रदीप भंडारी और सुनील टुंडा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो सफाई कर्मचारी महापौर के निवास पर "कूड़ा डालो अभियान" शुरू करेंगे। इसके बाद पूरे अलीगढ़ में सफाई व्यवस्था ठप करने की हड़ताल की घोषणा की जाएगी। और पढ़ें