Aligarh News : महिला एसोसिएट प्रोफेसर ने युवक पर लगाया अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप

महिला एसोसिएट प्रोफेसर ने युवक पर लगाया अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप
UPT | थाना हरदुआगंज

May 12, 2024 23:04

अलीगढ़ में एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर ने एक युवक पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि...

May 12, 2024 23:04

Aligarh News (Alok Kumar Singh) : अलीगढ़ में एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर ने एक युवक पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि महिला एसोसिएट प्रोफेसर आरोपी युवक के साथ 3 साल से संपर्क में थी। महिला ने युवक से रिश्ता तोड़ दिया। आरोप है कि इसके बाद युवक ने पीड़िता के अश्लील फोटो उसके जानने वालों के व्हाट्सएप पर वायरल कर दिए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक उस पर आत्महत्या करने का दबाव बना रहा है। इस मामले में पीड़िता ने युवक के खिलाफ थाना हरदुआगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
आरोपी से रिश्ता तोड़ने के बाद अश्लील वीडिया किया वायरल 
जानकारी के अनुसार, युवती अलीगढ़ में स्थित एक कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। वह जनपद के हरदुआगंज थाना क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में रहती है। युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह गाजियाबाद के रहने वाले निशांत के संपर्क में थी। करीब 3 साल तक निशांत के साथ रिलेशन में रही। बताया गया है कि कुछ समय पहले उसने निशांत से संपर्क तोड़ दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी युवक निशांत ने युवती के वीडियो और फोटो व्हाट्सएप पर जानने वालों को भेज दिए। युवती का कहना है कि निशांत दबाव बना रहा है कि सब कुछ पहले जैसा हो जाए।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
वहीं पीड़ित युवती का आरोप है कि वह आत्महत्या करने के लिए दबाव बना रहा है। उसने मेरी प्रतिष्ठा को खत्म कर दिया है। पीड़ित युवती ने थाना हरदुआगंज में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने निशांत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में थाना हरदुआगंज प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट और धारा 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Also Read

अफसरों को हिदायत, पीड़ितों से मुलाकात, हालात संभालने के लिए मुख्यमंत्री ने खुद कमान संभाली

3 Jul 2024 12:29 PM

हाथरस हाथरस में ग्राउंड जीरो पर योगी : अफसरों को हिदायत, पीड़ितों से मुलाकात, हालात संभालने के लिए मुख्यमंत्री ने खुद कमान संभाली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हालात ठीक करने के लिए खुद कमान संभाल ली है। सीएम बुधवार सुबह हाथरस पहुंचे और वहां के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। और पढ़ें