अलीगढ़ में एक शादी चर्चा का विषय बन गई है, जहां वर वधू ने भारत माता को साक्षी मान कर सात फेरे लेकर राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया है।
अनूठी शादी : भारत माता को साक्षी मानकर वर-वधू ने लिए सात फेरे, राष्ट्र सेवा का लिया संकल्प
Oct 16, 2024 23:48
Oct 16, 2024 23:48
- देश सेवा के लिए आठवें वचन का संकल्प दिलवाया
- मोदी, अमित शाह और योगी ने दिया आशीष
देश सेवा के लिए आठवें वचन का संकल्प दिलवाया
वधू के पिता पवन किराना ने बताया कि उनकी दो पीढ़ियां स्वतंत्रता सेनानी रही हैं। गांधीजी ने जब अछूतोद्धार अभियान चलाया था तो उनके परदादा शंकरलाल ने यह कार्यक्रम आर्य समाज मंदिर में सम्पन्न कराया था। इस कार्यक्रम में लाला लाजपत राय भी शामिल हुए थे, इसलिए उनके मन में था कि युवा पीढ़ी में भी देशभक्ति की भावना जागृत हो तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी में न केवल भारतमाता को साक्षी मानकर सात फेरे कराए, बल्कि देश सेवा के लिए आठवें वचन का भी संकल्प दिलवाया। इस मौके पर शहर के राजनीति, सामाजिक एवं व्यावसायिक लोग मौजूद थे।
मोदी, अमित शाह और योगी ने दिया आशीष
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे निमंत्रण पत्र के प्रति उत्तर में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने नवयुगल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और आशीर्वाद पत्र भेजे हैं । इस दौरान राष्ट्र सेवा के लिए पंडित कृष्णानंद शास्त्री पांडे ने समाज सेवा का संकल्प वर-वधू से कराया तो लोगों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम का उद्घोष किया। साथ ही राष्ट्र सेवा के लिए आठवें वचन निभाने का आशीर्वाद भी लिया।
Also Read
22 Nov 2024 07:30 PM
जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। अपर जिलाधिकारी मीनू राणा ने सभी ईंट,भट्टा संचालकों को निर्देश दिया है और पढ़ें