Aligarh News : एएमयू में आंतरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन, प्रो समीना खान बनी प्रीसाइडिंग आफिसर 

एएमयू में आंतरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन, प्रो समीना खान बनी प्रीसाइडिंग आफिसर 
UPT | amu में इंटरनल शिकायत कमेटी की गठन

Feb 16, 2024 18:04

एएमयू की वाइल्डलाइफ डिपार्मेंट में प्रोफेसर पर शोध छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसको लेकर के थाना सिविल लाइन में मामला भी दर्ज किया गया। वही पीड़ित पीएचडी छात्रा ने आंतरिक शिकायत समिति पर जांच सही नहीं करने के आरोप लगाए थे।

Feb 16, 2024 18:04

Short Highlights
  •  यौन उत्पीड़न व रैगिग की रोकथाम के लिए कमेटी का गठन 
  • निष्पक्षता पर उठ चुके है सवाल 
Aligarh News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (Internal Complaints Committee) का पुनर्गठन किया गया है, जिसमें अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर समीना खान को इसका पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यौन उत्पीड़न व रैगिंग की रोकथाम के लिए कमेटी का गठन
उच्च शिक्षण संस्थानों में महिला कर्मचारियों और छात्रों के यौन उत्पीड़न की रोकथाम, निषेध और निवारण के लिए यूजीसी नियमों के अनुसरण में कुलपति द्वारा आईसीसी का पुनर्गठन किया गया है। समिति के अन्य सदस्यों में प्रोफेसर आसिया चौधरी (वाणिज्य विभाग), प्रोफेसर रूमाना एन. सिद्दीकी (मनोविज्ञान विभाग), डॉ. शालिनी गुप्ता (सीएमओ, जेएनएमसी), सुश्री मेहविश (निजी सहायक, पश्चिम एशियाई और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग), सुश्री सना (बी.एससी. द्वितीय वर्ष, बेगम अजीजुन निसा हॉल), सुश्री अलीना जैदी (एमए फाइनल मनोविज्ञान, बेगम अजीजुन निसा हॉल), सुश्री दिव्या वर्मा (पीएचडी फिना आर्ट्स, बेगम अजीजुन निसा हॉल) और सुश्री रूही जुबेरी ( अध्यक्ष, महिला कल्याण सोसायटी, जिया कंपाउंड, मैरिस रोड, अलीगढ़) शामिल हैं।

निष्पक्षता पर उठ चुके है सवाल 
एएमयू की वाइल्डलाइफ डिपार्मेंट में प्रोफेसर पर शोध छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसको लेकर के थाना सिविल लाइन में मामला भी दर्ज किया गया। वही पीड़ित पीएचडी छात्रा ने आंतरिक शिकायत समिति पर जांच सही नहीं करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की इंटरनल जांच कमेटी चर्चा में आई थी। छात्रा ने इंटरनल जांच कमेटी कि निष्पक्षता पर भी सवाल उठाये थे। 

Also Read

दो और सेवादार पुलिस के हत्थे चढ़े, अब तक 11 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी, अन्य की तलाश जारी

8 Jul 2024 12:12 AM

हाथरस हाथरस हादसा : दो और सेवादार पुलिस के हत्थे चढ़े, अब तक 11 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी, अन्य की तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी, तलाश व दबिश अभियान में जुटीं हैं। इसी क्रम में हाथरस रेलवे स्टेशन से 42 वर्षीय दुर्वेश पुत्र बालादीन निवासी शिवनगर बेवर मैनपुरी व 25 वर्षीय दलवीर पुत्र गयादीन रामकिशनपुर बेवर मैनपुरी को गिरफ्तार क... और पढ़ें