जनपद कासगंज में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां एसओजी की टीम ने महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के अपहरण व हत्या के मामले में फरार चल रहे...
Kasganj News : महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख रुपये में सुपारी लेकर की थी हत्या
Dec 15, 2024 23:30
Dec 15, 2024 23:30
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला जनपद कासगंज के कोतवाली सदर क्षेत्र के जनपद न्यायालय का है जहां 03 सितंबर को दिनदहाड़े महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अपहरण करने के बाद गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी थी और शव को नहर में फेंक दिया था। इस मामले में मृतका के पति बृजतेन्द्र सिंह तोमर ने तहरीर देकर मृतका के साथी अधिवक्ता मुस्तफा कामिल एडवोकेट, असद मुस्तफा, हैदर मुस्तफा, सलमान पुत्रगण मुस्तफा कामिल,व केशव मिश्रा निवासीगण कस्बा सोरों कासगंज एवं मुनाजिर रफी एडवोकेट निवासी बड्डू नगर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने सभी नामजद अधिवक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था। उसके बाद एक लड़की और एक युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन हत्या के मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश सुनील फौजी और रजत सोलंकी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे।
तमंचा एवं पिस्टल कारतूस बरामद
यह भी पढ़ें : Basti News : मुस्लिम युवक से तंग आकर किशोरी ने लगाई फांसी, दो साल से डरा-धमका रहा था आरोपी
नोरथा पुल के पास फेंक दिया था शव
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों कुख्यात बदमाश रजत एवं सुनील ने बताया कि अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या की सम्पूर्ण घटना का जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या कर मोहिनी के शव को गोरहा नहर में नोरथा पुल के पास फेंक दिया था एवं घटना में प्रयुक्त गाडी उपरोक्त एवं मृतक का मोबाइल फोन व मोहिनी तोमर के नाम की मोहर व पेड मय नाजायज शस्त्र कारतूस उपरोक्त अभियुक्तगण के कब्जे एवं निशादेही से बरामद हुए हैं ।
सुपारी देकर हत्या कराई थी हत्या
वही हत्या में नामजद आरोपी सलमान मुस्तफा, हैदर मुस्तफा असद मुस्तफा, मुस्तफा कामिल, मुनाजिर रफी, केशव मिश्रा के द्वारा बतौर मृतका मोहिनी से चल रही रंजिश के चलते योजनाबद्ध तरीके से 30 लाख रुपए में हत्या की सुपारी देकर हत्या कराई थी।
फौजी पर 19 अपराधिक मामले हैं दर्ज
बताया जाता है कि न्यायालय के गेट से बदमाशों द्वारा अधिवक्ता मोहिनी तोमर को रजत एवं रेनू की कोर्ट मैरिज कराये जाने के बहाने उक्त बरामद कार में बैठाकर ले जाकर व कार में ही गला दबाकर मोहिनी तोमर को बेहोश कर हत्या कर दी थी और शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए कुख्यात बदमाश सुनील फौजी पर 19 अपराधिक मामले दर्ज हैं। और रजत सोलंकी पर 05 मामले दर्ज हैं।
Also Read
15 Dec 2024 09:55 PM
संचालकों ने जैसे-तैसे मजदूरों को बाहर निकाला। बेहोश मजदूरों को इलाज के लिए जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। और पढ़ें