आईआईटी कानपुर की छात्रा से एसीपी द्वारा किए गए यौन शोषण मामले में एसआईटी की टीम लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई। जांच के दौरान पीड़िता ने एसीपी समेत उसकी पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।जिसके बाद अब एसआईटी की टीम एसीपी की पत्नी और पीड़ित छात्रा का आमना सामना कराएगी।
Kanpur News: आईआईटी छात्रा से यौन शोषण मामले में आरोपी की पत्नी से छात्रा का कराया जाएगा सामना, पुलिस दर्ज करेगी दोनों के बयान
Dec 16, 2024 08:27
Dec 16, 2024 08:27
Kanpur News: आईआईटी कानपुर की छात्रा से एसीपी द्वारा किए गए यौन शोषण मामले में एसआईटी की टीम लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई। जांच के दौरान पीड़िता ने एसीपी समेत उसकी पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।जिसके बाद अब एसआईटी की टीम एसीपी की पत्नी और पीड़ित छात्रा का आमना सामना कराएगी।पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में एसीपी मोहसिन खान की पत्नी का भी जिक्र किया था। इस पूछताछ के बाद दर्ज हुए मुकदमे में कई कड़ियां भी साफ होगी।
आरोपी की पत्नी से पीड़ित छात्रा का कराया जाएगा सामना
बता दे कि आईआईटी छात्रा से यौन शोषण के मामले में कलेक्टर गंज एसीपी रहे मोहसिन खान पर आरोप लगे थे। जिस पर पीड़ित छात्रा ने कल्याणपुर थाने में एसीपी मोहसिन खान और उसकी पत्नी के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें मामले की जांच को लेकर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एसआईटी की टीम गठित की थी। जांच को लेकर लगातार एसआईटी की टीम आईआईटी केंपस पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है।साथ ही इस दौरान टीम ने कई अहम सबूत भी एकत्र किए हैं। वहीं अब एसआईटी की टीम ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए अब तय किया है कि पीड़िता का आमना सामना मोहसिन खान की पत्नी से कराया जाएगा।ताकि मुकदमे की हर कड़ी साफ हो सके।पीड़िता ने पत्नी से मिलने की बात भी तहरीर में बताई थी। मोहसिन की पत्नी से छात्रा की मुलाकात कई बार हुई।जिसका जिक्र केस में भी है।
कोर्ट के सामने आज छात्रा के दर्ज होंगे बयान
रविवार को भी एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने आईआईटी परिसर जाकर एक बार फिर से 20 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए उनसे पूछताछ की सभी ने अहम जानकारियां दी है। एसआईटी ने गार्ड से लेकर कर्मचारी व कई प्रोफेसर से बातचीत की है।प्रवेश व निकासी द्वार पर तैनात गार्डों से हर स्थिति को समझ गया है उनके बयान भी लिए गए हैं।बचे हुए बयान एसआईटी आज सोमवार को दर्ज करेगी ।आज सोमवार को पुलिस पीड़िता को कोर्ट के समक्ष बयान भी दर्ज कराएगी। 164 का बयान मुकदमे में अहम कड़ी बनेगा। कोर्ट के समक्ष छात्रा का कलम बंद बयान होगा।इसी बयान के आधार पर पूरा केस चलेगा।अगर बयान मोहसिन के नेगेटिव रहा तो ट्रायल चलेगा।आईआईटी से मिले सीसीटीवी फुटेज में एसआईटी को अहम साक्ष्य मिले हैं। एसीपी आईआईटी परिसर में छात्र संग घंटो समय बताते दिखे हैं।फुटेज में एसीपी गेट से लेकर हॉल,कैंटीन और मेस में आते जाते दिख रहे हैं।उनकी आवा जाई ज्यादातर शाम 6:00 के बाद की है।
एसीपी कल्यानपुर ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले पर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि आज सोमवार को छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। रविवार को भी गार्डों समेत कई से पूछताछ की गई है साइबर सेल व फॉरेंसिक टीम भी अपने स्तर पर काम कर रही है
Also Read
16 Dec 2024 09:16 AM
इटावा में चंबल नदी के पुल से एक महिला द्वारा छलांग लगाकर जान देने की घटना चौंकाने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला की आत्महत्या के पीछे रास्ते को लेकर विवाद बताया जा रहा है। यह घटना समाज में पारिवारिक विवादों के कारण मानसिक तनाव की ओर इशारा करती है। और पढ़ें