अवैध रूप से चल रहा था प्राइवेट हॉस्पिटल : शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने की थी छापेमारी, अब एसडीएम ने कर दिया सील

शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने की थी छापेमारी, अब एसडीएम ने कर दिया सील
UPT | फोटो सोर्स: मेटा एआई

Aug 10, 2024 16:15

कासगंज में अवैध रूप से संचालित एक प्राइवेट अस्पताल को एसडीएम ने सील कर दिया है। इस अस्पताल पर कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी।

Aug 10, 2024 16:15

Short Highlights
  • अवैध रूप से चल रहा था प्राइवेट हॉस्पिटल
  • अब एसडीएम ने कर दिया सील
  • जिले में संचालित हैं कई अस्पताल
Kasganj News : कासगंज में अवैध रूप से संचालित एक प्राइवेट अस्पताल को एसडीएम ने सील कर दिया है। इस अस्पताल पर कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी के बाद एक रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी गई थी। डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर एसडीएम ने शनिवार को अस्पताल को अवैध रूप से संचालित बताकर सील कर दिया।

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल बीते काफी समय से कासगंज में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों की शिकायत मिल रही थी। ऐसी ही एक शिकायत जिलाधिकारी मेधा रूपम तक पहुंची थी। डीएम ने निर्देश पर सीएमएस संजीव सक्सेना और एसडीएम ने मिलकर अस्पताल में छापेमारी की थी। टीम ने न सिर्फ यहां अस्पताल के कागजात की जांच की, बल्कि अस्पताल में मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इसके बाद एक रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी गई थी।

अवैध रूप से चल रहा था अस्पताल
आपको बता दें कि कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे में लाइफलाइन अस्पताल अवैध रूप से चल रहा था। डीएम को भेजी गई रिपोर्ट में अस्पताल में मिली गंभीर कमियों के बारे में भी जिक्र किया गया था। जानकारी के मुताबिक अस्पताल जिस डॉक्टर के नाम पर रजिस्टर्ड था, वह वहां मौजूद भी नहीं थे। रिपोर्ट देखने के बाद डीएम ने निर्देश दिया कि अस्पताल को सील कर दिया जाए। इसके बाद एसडीएम कुलदीप सिंह ने अस्पताल को सील कर दिया।

जिले में संचालित हैं कई अस्पताल
दावा किया जा रहा है कि जिले में कई ऐसे अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हैं, लाइफ लाइन हॉस्पिटल इसकी एक बानगी भर है। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से ऐसे अस्पताल अपनी मनमानी कर रहे हैं। किसी अप्रिय घटना के घटित हो जाने पर कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं होता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिले में चल रहे ऐसे सभी अवैध अस्पतालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Also Read

 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अत्याचार रोकने की अपील 

3 Dec 2024 07:25 PM

अलीगढ़ बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हुआ व्यापक प्रदर्शन :  अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अत्याचार रोकने की अपील 

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार बढ़ती हिंसा और अत्याचारों के विरोध में सोमवार को अलीगढ़ के गांधी पार्क स्थित बस स्टैंड पर एक व्यापक स्तर का धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। और पढ़ें