पुलिस भर्ती प्रक्रिया : परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, एक गलती ने भिजवाया जेल, जानें पूरी खबर

परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, एक गलती ने भिजवाया जेल, जानें पूरी खबर
UPT | पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Jan 30, 2024 20:21

पकड़े गये आरोपी ने बताया कि मैं अपने गांव के ही राजीव शर्मा की जगह परीक्षा दे रहा था। राजीव शर्मा से बात हुई थी कि उसके स्थान पर परीक्षा देने के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे ।

Jan 30, 2024 20:21

Aligarh News : उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग की सीधी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। परीक्षा में बायोमैट्रिक जांच के दौरान फेल होने पर दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आये मुन्ना भाई को पकड़ा गया है। घटना थाना हरदुआगंज के SSLD वार्ष्णेय इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज की है। परीक्षा सेंटर हेड की तरफ से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पकड़े जाने पर स्वीकार की गलती
परीक्षा सेंटर हेड नीरज यादव की तरफ से दी गई तहरीर के अनुसार सोमवार को आयोजित पुलिस रेडियो संवर्ग की सीधी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा की द्वितीय पाली में परीक्षार्थी राजीव शर्मा के रोल नंबर की बायोमैट्रिक थंब (अंगूठा) की जांच करने वाली टीम के द्वारा प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र आधार कार्ड की जांच की गई, तो अभ्यर्थी का फोटो पहचान पत्र आधार कार्ड में तथा प्रवेश पत्र में भिन्नता पाई गई। प्रवेश पत्र में राजीव शर्मा का आधार कार्ड नंबर था। जिस पर पता फिरोजाबाद का था और जन्मतिथि 08-07-2001 अंकित थी। वहीं बायोमैट्रिक टीम द्वारा फोटो के पूर्ण रूप से मिलान न होने पर आधार कार्ड नंबर की जांच की गई, तो आधार कार्ड पर अंकित नाम राजीव शर्मा नाम पता पाया गया, अभ्यर्थी से पूछताछ पर अपना नाम राजेश कुमार बताया और अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि मुझसे गलती हो गई है।

एक लाख रुपये में तय हुआ था
पकड़े गये आरोपी ने बताया कि मैं अपने गांव के ही राजीव शर्मा की जगह परीक्षा दे रहा था। राजीव शर्मा से बात हुई थी कि उसके स्थान पर परीक्षा देने के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे । 10 हज़ार रुपये एडवांस तीन दिन पहले मिल गए थे। शेष पैसा बाद में देना तय हुआ था। राजीव शर्मा और राजेश कुमार दोनों एक साथ परीक्षा के लिए आए थे। राजीव शर्मा मुझको कॉलेज के बाहर छोड़कर चला गया था ।राजीव शर्मा के आधार कार्ड पर अपनी फोटो हटवा कर मेरी फोटो लगवाई थी। पहचान छुपा कर राजीव शर्मा बनकर परीक्षा देने आया था। परीक्षार्थी राजीव शर्मा के स्थान पर राजेश कुमार द्वारा कॉलेज परिसर में फर्जी आधार कार्ड तैयार कर , नाम - पता छुपा कर परीक्षा में सम्मिलित होने का अपराध करते हुए पकड़ा गया ।

नकल विहीन संपन्न हो रही है पुलिस रेडियो संवर्ग की परीक्षा
थाना हरदुआगंज में दोनों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 10 परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है । परीक्षा देने आए राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग की परीक्षा को नकल विहीन और कुशलता से संपन्न करने के लिए पूर्व में ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

Also Read

यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण बोले-हर परिवार की आय चार गुनी बढ़ानी है, तभी देश विकसित बन पाएगा

5 Oct 2024 05:57 PM

अलीगढ़ Aligarh News : यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण बोले-हर परिवार की आय चार गुनी बढ़ानी है, तभी देश विकसित बन पाएगा

यूपी सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण शनिवार को अलीगढ़ के खैर में आयोजित अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। और पढ़ें