Aligarh News : अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर RAF के एएसआई की दर्दनाक मौत, CCTV फुटेज आया सामने

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर RAF के एएसआई की दर्दनाक मौत, CCTV फुटेज आया सामने
UPT | स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से ASI की मौत

Dec 30, 2024 18:33

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो हुआ, जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के एएसआई बिंदा राय की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।

Dec 30, 2024 18:33

Short Highlights
  • ट्रेन में चढ़ते समय हुआ हादसा
  • मौके पर मौजूद लोगों की मदद
Aligarh news : अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो हुआ, जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के एएसआई बिंदा राय की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। एएसआई बिंदा राय मूल रूप से बिहार के पटना जिले के सैनिक कॉलोनी, दानापुर रोड के रहने वाले थे। वह अलीगढ़ की 104 बटालियन में तैनात थे और छुट्टी पर अपने घर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे।


ट्रेन में चढ़ते समय हुआ हादसा

बिंदा राय का एसी कोच में आरक्षण था और वह कामाख्या एक्सप्रेस में सवार होने के लिए रविवार रात स्टेशन पहुंचे। बताया जा रहा है कि ट्रेन में चढ़ते समय वह मोबाइल पर बात कर रहे थे। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और पैर फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच जा गिरे । CCTV फुटेज में देखा गया कि वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर घिसटते हुए काफी दूर तक चले गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


मौके पर मौजूद लोगों की मदद

घटना के तुरंत बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों और रेलवे पुलिस ने घायल एएसआई को बचाने की कोशिश की, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई । दुर्घटना की सूचना मिलते ही RAF के अधिकारी और बटालियन के सदस्य अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। मृतक एएसआई के परिवार को तुरंत इस घटना की जानकारी दी गई। सोमवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनका शव बिहार स्थित उनके पैतृक निवास के लिए रवाना किया गया।


परिवार में मातम का माहौल

एएसआई बिंदा राय की मौत की खबर से उनके परिवार और सहयोगियों में शोक की लहर दौड़ गई। वह अपने परिवार से मिलने के लिए छुट्टी लेकर घर जा रहे थे, लेकिन यह सफर उनके लिए अंतिम साबित हुआ। RAF अधिकारियों ने परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है । 
 

Also Read

आरोपियों ने पुलिस को बताई पूरी कहानी, कैसे ले गए, कहां रखा, जानें सब कुछ

4 Jan 2025 09:30 PM

हाथरस क्यों किया जिओ के मैनेजर का अपहरण : आरोपियों ने पुलिस को बताई पूरी कहानी, कैसे ले गए, कहां रखा, जानें सब कुछ

हाथरस जिले से जिओ फाइबर के मैनेजर के अपरहणकर्ताओं से पुलिस और एसटीफ की मुरादाबाद में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को सकुशल बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया... और पढ़ें