Aligarh News : सरकारी गौशाला में अव्यवस्था देख नगर आयुक्त हुए नाराज, गौशाला प्रभारी सहित 13 कर्मियों को हटाया  

सरकारी गौशाला में अव्यवस्था देख नगर आयुक्त हुए नाराज, गौशाला प्रभारी सहित 13 कर्मियों को हटाया  
UPT | गौशाला पहुंच नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

Aug 29, 2024 20:40

अलीगढ़ में नगर निगम द्वारा संचालित बरौला जाफराबाद गौशाला में संदिग्ध अवस्था में गौवंश की मृत्यु पर करणी सेना ने सवाल उठाया है। गुरुवार को जब करणी सेना के लोग गौशाला पहुंचे, वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से गौवंश की मृत्यु का कारण पूछा, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

Aug 29, 2024 20:40

Short Highlights
  • गौशाला में काम करने वाले 13 कर्मचारियों पर गिरी गाज 
  • नगर आयुक्त ने मौके पर जा कर देखी व्यवस्था
  • गौशालाओं की निगरानी की जाएगी 
Aligarh News : अलीगढ़ में नगर निगम द्वारा संचालित बरौला जाफराबाद गौशाला में संदिग्ध अवस्था में गौवंश की मृत्यु पर करणी सेना ने सवाल उठाया है। गुरुवार को जब करणी सेना के लोग गौशाला पहुंचे, वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से गौवंश की मृत्यु का कारण पूछा, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। करणी सेना के लोगों ने गौशाला में अव्यवस्था और गोवंशों का सही इलाज नहीं होने  का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं गौवंश को भोजन भी समय पर नहीं दिये जाने का आरोप मढ़ा है। 

गौशाला में काम करने वाले 13 कर्मचारियों पर गिरी गाज 
वही, इस घटना की सूचना पर नगर आयुक्त विनोद कुमार ने खुद जाकर व्यवस्थाएं देखी और इस दौरान नाराज भी हुए । गौशाला प्रभारी सहित 13 कार्मिकों पर नगर आयुक्त ने बड़ा एक्शन लिया । गौशाला में काम करने वाले 13 आउटसोर्स कर्मचारी को लापरवाही के चलते हटाया गया है ।

नगर आयुक्त ने मौके पर जा कर देखी व्यवस्था 
गुरुवार शाम को नगर निगम की बरौला गौशाला में एक गोवंश मृत होने और गोवंश की आपसी लड़ाई में कुछ गोवंशों के घायल होने की सूचना पाकर मौके पर नगर आयुक्त विनोद कुमार ने खुद जाकर व्यवस्थाओं को देखा । मौके पर मौजूद शहर विधायिका मुक्ता राजा ने गौशाला में साफ सफाई न होने, गौवंश की देखभाल समुचित नहीं होने की शिकायत नगर आयुक्त से की । नगर आयुक्त ने मौके पर ही पशु चिकित्सा व कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा व केयर टेकिंग स्टाफ की जमकर क्लास लगाई । 

गौशालाओं की निगरानी की जाएगी 
नगर आयुक्त ने मौके पर भी गौशाला में तैनात 13 आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा से हटाते हुए लापरवाही के लिए उत्तरदायी अधिकारी डॉ राजेश वर्मा को तत्काल प्रतिकूल प्रविष्ठि देने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह को दिये। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह की मौजूदगी में पशुपालन विभाग द्वारा मृत गाय का पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें गाय के मृत होने का कारण पेट में गैस बनाना पाया गया, घायल गाय का  इलाज़ किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने शहर विधायिका को आश्वस्त किया व्यवस्थाओं की निगरानी स्वयं होगी, लापरवाही के लिए सख़्त एक्शन लिया गया। 24 घन्टे में व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाएगा। 

Also Read

186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

22 Nov 2024 11:47 PM

अलीगढ़ खैर विधानसभा उपचुनाव मतगणना : 186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें