अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के कौड़ियागंज इलाके में एक लावारिस नवजात शिशु मिलने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी।
लावारिस नवजात बच्चा मिलने से सनसनी : पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया जिला अस्पताल
Nov 27, 2024 23:24
Nov 27, 2024 23:24
- नवजात बच्चे को अपनाने की लगी होड़
- जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
नवजात को अपनाने की होड़
इस मासूम बच्चे को देखकर मोहल्ले के लोगों में इसे अपनाने की होड़ मच गई। कई लोग इसे अपने घर ले जाने की बात करने लगे। लेकिन इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपनी जिम्मेदारी संभाली। अकराबाद थाना पुलिस ने शिशु को सुरक्षित रेस्क्यू किया और तुरंत मामले की जानकारी चाइल्ड हेल्प लाइन को दी। चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम की मदद से नवजात को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
जिला अस्पताल में नवजात का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है। चाइल्ड हेल्प लाइन बच्चे की देखभाल और भविष्य में उसे सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी अतरौली सर्जन सिंह ने बताया कि नवजात बच्चा चाइल्ड हेल्पलाइन की निगरानी में है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लावारिस बच्चों से संबंधित मामलों में आगे की कार्रवाई चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा की जाएगी।
Also Read
9 Dec 2024 08:03 PM
अलीगढ़ में इगलास के श्री बालाजी फार्म हाउस में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। और पढ़ें