एडीसीपी साउथ राजेश कुमार यादव ने एसीपी गोसाईगंज किरण यादव के साथ मिलकर बुधवार को गैंग का पर्दाफाश किया। आरोपियों के पास से आठ चोरी की बाइकों को बरामद किया गया है। ये अपराधी शहर के अस्पतालों और सरकारी संस्थानों के पास खड़ी बाइकों को चुराते थे।
Lucknow News : वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत पांच शातिर गिरफ्तार, आठ बाइक बरामद
Nov 28, 2024 00:09
Nov 28, 2024 00:09
सुसाइड गोल्फ सिटी-विकास नगर से हुई थी चोरी
एडीसीपी साउथ ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में 4 नवंबर को शिवम वर्मा की बाइक चोरी हो गई थी, जो बाराबंकी जिले के पीरपुर कोठी के रहने वाले हैं। इसके अलावा, 26 अक्टूबर को विकास नगर में अभिषेक सिंह की बाइक चोरी हुई थी।
इस्कॉन मंदिर के पास पुलिस ने दी दबिश
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इस्कॉन मंदिर के पास छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने इस्कॉन मंदिर के पास स्थित एक खाली प्लॉट में दबिश दी और पांच युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सत्यम रावत उर्फ लाली, सनी गौतम, अभिषेक रावत, राज रावत और अमित कुमार रावत बताए।
चोरी के बाद झाड़ियों में छुपाते थे बाइक्स
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पीजीआई और आस-पास के इलाकों से बाइक चुराते थे और चोरी के बाद इन बाइकों को झाड़ियों में छिपा देते थे। गैंग के सरगना राज रावत ने बताया कि वे चोरी की बाइकों को पांच से सात हजार रुपये में बेचते थे और इस पैसे से अपने महंगे शौक पूरे करते थे।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि चोरी की शिकायत मिलने के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, जिसमें दो युवक बाइक चोरी करते हुए नजर आए। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने करीब 50 कैमरे चेक किए और आखिरकार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। राज रावत पर पीजीआई कोतवाली में दो और सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अन्य चार आरोपियों पर भी तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं।
Also Read
27 Nov 2024 10:47 PM
इस मॉकड्रिल में जैसे ही विमान में आग लगने की सूचना मिली, एयरपोर्ट के क्रैश फायर टेंडर्स तुरंत मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन और जिला प्रशासन ने तेजी से आपसी तालमेल बनाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर प... और पढ़ें