अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र में अंडला के पास अलीगढ़-पलवल हाईवे पर गुरुवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
अनियंत्रित ट्रक ने मचाई तबाही : ऑटो चालक की मौत, ट्रक स्कूल की दीवार में जा घुसा, छह से अधिक घायल
Dec 26, 2024 19:11
Dec 26, 2024 19:11
- अनियंत्रित ट्रक ने आटो को मारी टक्कर
- रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों का इलाज
अनियंत्रित ट्रक ने आटो को मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक तेज गति में था और अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। ट्रक ने पहले एक ऑटो को रौंदा, जिसमें सवारियां बैठी हुई थीं, और फिर एक स्कूल की दीवार से टकरा गया। हादसे में ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में घायल हुए लोगों में अल्पना , रजनी, मोहित , आसिफ , भीम सिंह , वृंदा शामिल हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों का इलाज
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। ट्रक चालक को वाहन से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने मृतक ऑटो चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान कराई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read
26 Dec 2024 08:28 PM
हाथरस जिले में एटा रोड पर गांव फुलरई मुगलगढ़ी के पास आज शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया... और पढ़ें