केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जतिन प्रसाद खैर विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सोमवार को टप्पल स्थित श्याम विद्या पब्लिक स्कूल में पहुंचे।
अलीगढ़ में केंद्रीय राज्यमंत्री जतिन प्रसाद : बोले-देश-विदेश की ताकतें मोदी और योगी को रोकने में लगी है, विपक्ष कर रहा है भ्रामक प्रचार
Nov 12, 2024 00:12
Nov 12, 2024 00:12
- देश-विदेश की ताकतें मोदी-योगी को रोकने में लगी हैं
- आपसी मतभेद भुला कर पार्टी को जिताइए
- विरोधी विपक्षी दलों ने भ्रामक प्रचार किया
देश-विदेश की ताकतें मोदी-योगी को रोकने में लगी हैं
केंद्रीय राज्य मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा परिवर्तन आसानी से नहीं आता है।इसके लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता है। परिवर्तन लाने के लिए मोदी और योगी जी जैसा बड़ा नेतृत्व चाहिए। परिवर्तन विचार व जन सहयोग से होता है। वरना सरकारें आती हैं, चली जाती है और जनता को कुछ महसूस नहीं होता है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश की ताकतें मोदी और योगी को रोकने में लगी हुई है। किसी तरह से सत्ता से बेदखल किया जाएं, लेकिन जब तक जनता का साथ है। दुनिया की कोई ताकत इन दोनों को रोक नहीं सकती।
आपसी मतभेद भुला कर पार्टी को जिताइए
उन्होंने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुला देना चाहिए। निजी स्वार्थ से ऊपर उठ जाना चाहिए। हम लोगों की जो कमियां हैं , उन्हें भी दरकिनार कर दीजिए और देश के लिए लामबंद हो जाए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से जिता कर भेजिए, ताकि यह संदेश जाएं कि जिस दिशा में मोदी जी ले जा रहे हैं उसको और आगे ले जाने में मदद मिले। एक बार गाड़ी पटरी से उतर जाती है तो बहुत क्षति होती है। विकास कार्य रुक जाते हैं। तमाम योजनाएं बेकार हो जाती हैं। योजनाओं को धरातल पर लागू करना कठिन हो जाता है। इन 10 वर्षों में बहुत काम हुआ है।
विरोधी विपक्षी दलों ने भ्रामक प्रचार किया
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इस उपचुनाव के परिणाम से न तो सरकार बनेगी, न हीं गिरेंगे। लेकिन यह चुनाव बहुत महत्व रखता है। लोकसभा के चुनाव के बाद यूपी में पहला उप चुनाव है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारे विरोधी दल विपक्ष के लोग बहुत भ्रामक प्रचार किया। जनता की आंखों में धूल झोंक झूठी बातें कही गई कि आरक्षण खत्म हो जाएगा। संविधान से खिलवाड़ किया जाएगा। लोगों को बरगलाने का काम किया, लेकिन जनता के आशीर्वाद से विपक्ष का भ्रामक प्रचार सफल नहीं हो पाया और प्रधानमंत्री इतिहास रचते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए।
Also Read
22 Nov 2024 12:50 PM
अलीगढ़ में थाना क्वार्सी इलाके में धनंजय कोचिंग सेंटर के संचालक पर एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप सामने आया है। और पढ़ें