UP By Election 2024 : खैर उपचुनाव में 227 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग, 20 नवंबर को होगा मतदान 

 खैर उपचुनाव में 227 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग, 20 नवंबर को होगा मतदान 
UPT | मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधाओं का डीएम ने लिया जायजा

Nov 16, 2024 18:31

अलीगढ़ के खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए बूथ पर लाइन में लगे लोगों की गतिविधियों पर तीसरी ऑख की पैनी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के प्रयास पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Nov 16, 2024 18:31

Short Highlights
  • 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों की होगी लाइव वेब कास्टिंग
  • 20 नवंबर को 426 मतदेय स्थलों पर होगा मतदान 
Aligarh News : खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए बूथ पर लाइन में मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं से लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती समेत विभिन्न गतिविधियों पर तीसरी ऑख की पैनी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के प्रयास पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शांतिपूर्ण मतदान और उपद्रवियों से निपटने के लिए संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जा रही है। 

50 प्रतिशत मतदेय स्थलों की होगी लाइव वेब कास्टिंग
जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी, इसके लिए कलैक्ट्रेट मीटिंग हॉल में कंट्रोल रूम बनाया गया है। खैर विधानसभा के 227 मतदेय स्थलों को वेबकास्टिंग के लिए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।

20 नवंबर को 426 मतदेय स्थलों पर होगा मतदान 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि खैर विधानसभा में उप निर्वाचन के लिए बूथों का चिन्हींकरण कर लिया गया है। 20 नवंबर मतदान के दिन 426 मतदेय स्थलों पर मतदान कराया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 227 मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग कराई जाएगी। मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सभी प्रकार की सुविधाओं को सुचारू करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। 

Also Read

डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने रातभर सोसाइटी पर डाला डेरा, खाद की आपूर्ति में परेशानी 

16 Nov 2024 07:07 PM

अलीगढ़ Aligarh News : डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने रातभर सोसाइटी पर डाला डेरा, खाद की आपूर्ति में परेशानी 

अलीगढ़ जिले के अतरौली क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। किसान सर्द रात में सोसाइटी पर कंबल, रजाई लेकर डीएपी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। और पढ़ें