अलीगढ़ जिले के इगलास तहसील के नगला रजुआ गांव में पिछले सात दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। नये साल के आगमन से ही यहां के लोग अंघेरे में जीवन बिताने को मजबूर हैं।
UPPCL की लापरवाही : अलीगढ़ के नगला रजुआ गांव में सात दिनों से बिजली बाधित, ठंड में ग्रामीण परेशान
Jan 08, 2025 12:32
Jan 08, 2025 12:32
- शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं
- लोड बढ़ाने की कई बार कर चुके हैं मांग
- भीषण ठंड में अंधेरे में जीवन
- नये साल पर अंधेरा, नाराजगी बढ़ी
शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं
गांव के निवासी राहुल भारद्वाज ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना उन्होंने बिजली विभाग को कई बार दी। पहले स्थानीय जेई को शिकायत की, फिर विभाग के टोल-फ्री नंबर 1912 पर भी समस्या दर्ज करवाई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पांच दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी शिकायत की, लेकिन वहां से भी केवल यही जवाब मिला कि आपकी शिकायत आगे प्रेषित की जा रही है। लेकिन निराकरण के मामले में स्थिति शून्य है।
लोड बढ़ाने की कई बार कर चुके हैं मांग
राहुल ने बताया कि गांव में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जाता है। अब तक पांच बार इसे बदला जा चुका है, लेकिन क्षमता बढ़ाने की मांग अनसुनी ही रही । लगातार बढ़ती आबादी और बिजली खपत को देखते हुए लोड बढ़ाने के लिए विभाग को कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
भीषण ठंड में अंधेरे में जीवन
गांव में बिजली न होने के कारण ठंड के मौसम में लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। अंधेरे में रह रहे ग्रामीणों को रात में खुलेआम घूम रहे छुट्टा जानवरों का भी डर सताता है। कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य हो गई है, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
नये साल पर अंधेरा, नाराजगी बढ़ी
गांव के लोगों का कहना है कि नये साल की शुरुआत अंधेरे में हुई है, जो बेहद निराशाजनक है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे । ग्रामीणों ने मांग की है कि ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए और बिजली लोड को बढ़ाकर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ताकि बार-बार बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या से निजात मिल सके। बिजली विभाग की निष्क्रियता से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस समस्या का समाधान करता है।
Also Read
8 Jan 2025 10:00 PM
एटा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सिकंदरा राव कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। और पढ़ें