Aligarh News : पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौकश गिरफ्तार, अवैध असलाह और गौमांस बरामद

पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौकश गिरफ्तार, अवैध असलाह और गौमांस बरामद
UPT | पुलिस मुठभेड़ में घायल गौ तस्कर

Dec 16, 2024 17:34

अलीगढ़ के थाना जवां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की । पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौकश को गिरफ्तार किया गया...

Dec 16, 2024 17:34

Short Highlights
  • कार में गौमांस ले जा रहे थे
  • औरंगजेब नाम का आरोपी गिरफ्तार 
Aligarh news  : अलीगढ़ के थाना जवां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की । पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौकश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान औरंगजेब के रूप में हुई है । मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय भेजा गया है ।

कार में गौमांस ले जा रहे थे 
रविवार देर रात्रि को थाना जवां पुलिस टीम दाउपुर की नहर पटरी के निकट बरौला पुल पर चेकिंग अभियान चला रही थी । इसी दौरान तेज़ गति से आती हुई टॉयोटा कोरोला एल्टिस गोल्डन रंग की कार (रजि. नंबर DL8CNA4875) दिखाई दी। पुलिस ने जब कार को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने कार को तेज़ गति से भगाने का प्रयास किया ।  पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया। करीब 200 मीटर आगे जाने के बाद कार नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार से तीन लोग बाहर निकले और जंगल की ओर भागने लगे। भागते हुए अभियुक्तों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें औरंगजेब घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।  कार और अभियुक्त की तलाशी लेने पर 6.5 क्विंटल गौमांस, एक अवैध तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए । आरोपी को  बरौला पुल के पास नहर पटरी से  गिरफ्तार किया गया है । 
 
औरंगजेब नाम का आरोपी गिरफ्तार 
आरोपियों के पास से  6.5 क्विंटल गौमांस,  एक कार (टॉयोटा कोरोला एल्टिस, रजि. नंबर DL8CNA4875) ,  एक अवैध तमंचा 315 बोर, 2 खोखा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।  गिरफ्तार अभियुक्त औरंगजेब के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,  क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अशोक कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक कार को पकड़ा गया, कार में साढ़े छह कुंतल गोमांस लदा हुआ था, कार सवार द्वारा पुलिस ऑफ फायरिंग की गई, पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है। जिसे गिरफ्तार किया गया है, वहीं शेष बदमाशों की तलाश की जा रही है । थाना जवा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read