Chandauli News : गंगा में डाले गए जाल में फंसी राज्य जलीय जीव डाल्फिन बचाई गई

गंगा में डाले गए जाल में फंसी राज्य जलीय जीव डाल्फिन बचाई गई
UPT | जाल में फंसी डाल्फिन को बचाते टीम के सदस्य ।

Dec 16, 2024 18:00

नमामि गंगे जिला गंगा समिति चंदौली जिला परियोजना अधिकारी दर्शन निषाद ने बताया कि डॉल्फिन उत्तर प्रदेश राज्य का जलीय जीव घोषित होने के साथ-साथ राष्ट्रीय जलीय जीव है...

Dec 16, 2024 18:00

Chandauli News : नमामि गंगे जिला गंगा समिति चंदौली जिला परियोजना अधिकारी दर्शन निषाद ने बताया कि डॉल्फिन उत्तर प्रदेश राज्य का जलीय जीव घोषित होने के साथ-साथ राष्ट्रीय जलीय जीव है। डॉल्फिन संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रधानमंत्री द्वारा डॉल्फिन प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है।



जाल में फंसी डॉल्फिन को बाहर निकाला
परियोजना अधिकारी दर्शन निषाद के तत्परता से क्षेत्रीय वन अधिकारी को सूचित करते हुए गंगा प्रहरी टांडा कला के अखिलेश निषाद, सत्यप्रकाश निषाद हवलदार निषाद, कमलेश, धर्मेंद्र निषाद की टीम ने जाल में फंसी डॉल्फिन को बाहर निकाला और पुनः गंगा में छोड़ दिया। बता दें कि वर्षों से यह कार्य भारतीय वन्यजीव संस्थान से विशेष प्रशिक्षित गंगा प्रहरी की टीम जिला परियोजना अधिकारी की देखरेख में स्वयंसेवी के रूप में यह कार्य कर रहे हैं ।

यह भी पढ़ें : हीरे की घड़ी, सोने के कंगन : महाकुंभ में आ गए एनवायरमेंट बाबा....एक करोड़ पेड़ लगाने का दावा

चंदौली में डॉल्फिन का तीन सेंटर है
जैव विविधता संरक्षण एवं गंगा जीर्णोद्धार परियोजना के अंतर्गत निस्वार्थ कार्य  करते रहे हैं। जिला गंगा समिति चंदौली से जुड़कर के पक्षी, डॉल्फिन, कछुआ संरक्षण के लिए जागरुक करते रहे हैं, चंदौली में डॉल्फिन का तीन सेंटर है। मुगलसराय रेंज के अंतर्गत गंगा ग्राम मिल्कीपुर ताहीरपुर कैनाल के पास दूसरा कुंडा कला कुंडा खुर्द कैनाल के पास और तीसरा चहनियां वन रेंज  के अंतर्गत  गंगा ग्राम टांडा कला चहनियां, महुअर कला और बलुआ घाट का क्षेत्र है।

Also Read

पारिवारिक कलह के कारण महिला ने लगाई फांसी, मायके वालों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

16 Dec 2024 06:31 PM

वाराणसी Varanasi News : पारिवारिक कलह के कारण महिला ने लगाई फांसी, मायके वालों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

भेलूपुर थाना अंतर्गत जलकल विभाग के पास विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम... और पढ़ें