समीक्षा बैठक : 99 तालाबों को जोड़ा जाएगा नहरों से, डीएम ने अफसरों को ये दिए निर्देश

UPT | डीएम ने की समीक्षा बैठक।

Aug 01, 2024 20:53

मुख्यमंत्री पोर्टल, आइजीआरएस, तहसील दिवस एवं जनता दर्शन के दौरान चकरोड अतिक्रमण की प्राप्त 466 शिकायतों में से 204 शिकायतों का निस्तारण करते हुए मिट्टी डलवाने का कार्य पूर्ण कर, अवशेष 213 चकराड़ों में…

Agra News : डीएम भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य को निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें अन्यथा जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।  चयनित स्थलों पर फेंसिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए
जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में मियां वाकी पद्धति से कराए गए पौधारोपण की समीक्षा में बताया गया कि जनपद के कुल 15 विकास खंडों में 450 स्थलों का चयन किया गया था, जिन पर 23 लाख 13 हजार पौधे लगाया जाना सुनिश्चित किया गया था। उक्त चयनित स्थलों में से 370 में फेंसिंग का कार्य पूर्ण करा दिया गया है तथा 379 स्थलों पर पुनः सिंचाई की व्यवस्था कर दी गई है। उक्त के संबंध में डीएम ने निर्देश दिए की सभी चयनित स्थलों पर पुनः सिंचाई की व्यवस्था व फेंसिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए। 
213 चकराेडों पर कार्य पूर्ण करना शेष बैठक में मनरेगा योजना से चकरोड पर हुए अतिक्रमण हटाते हुए मिट्टी डलवाने का कार्य की समीक्षा में बताया गया कि मुख्यमंत्री पोर्टल, आइजीआरएस, तहसील दिवस एवं जनता दर्शन के दौरान चकरोड अतिक्रमण की अब तक प्राप्त 466 शिकायतों के सापेक्ष 204 शिकायतों का निस्तारण करते हुए मनरेगा योजना से मिट्टी डलवाने का कार्य  पूर्ण कर लिया गया है तथा अवशेष 213 चकराेडों पर कार्य पूर्ण करना शेष है, जिसके सापेक्ष 111 में कार्य प्रगति पर है तथा 97 चक की पैमाइश कराया जाना शेष है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि शेष चकों की पैमाइश कराकर उन पर भी यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ कराया जाए।   मनरेगा योजना से तालाबों को नहरों से जोड़ने की समीक्षा
बैठक में मनरेगा योजना से तालाबों को नहरों से जोड़ने की समीक्षा में बताया गया कि विकास खंड स्तर पर 179 तालाब पहले से ही नहरों से जुड़े हुए हैं तथा 99 तालाब का चिह्नीकरण कर उन्हें नहरों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। वर्तमान में 35 तालाब को नहरों से जोड़ दिया गया है तथा 43 तालाबों को नहरों से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। बैठक में बताया गया कि सिंचाई विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार फील्ड गूलों की सफाई अथवा खुदाई का कार्य मनरेगा से कराया जा रहा है, 317 गूलों की सफाई अथवा खुदाई का काम पूर्ण कर लिया गया है तथा 138 गूलों पर कार्य प्रगति पर है। बैठक में निर्माणाधीन बृहद गौ-संरक्षण केंद्र की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यों में शिथिलता न बरती जाए, अन्यथा की स्थिति में जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाही सुनिश्चित की जाएगी, इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए की पूर्व में संचालित गौशालाओं के लिए चिन्हित चारागाह में ही चारे का उत्पादन किया जाए, इसके लिए ग्राम सचिव तथा ग्राम प्रधान समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।   बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एम.पी.सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  जितेंद्र कुमार गोड एवं समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Also Read