वैश्विक पर्यटन नगरी में केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार की विकास योजनाएं भी चल रही हैं। इन विकास कार्यों की हकीकत कई बार सामने आ चुकी है। मंडलायुक्त जब आगरा में चल रहे सौंदर्यीकरण विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए मौके पर पहुंचीं और काम की गुणवत्ता और धीमी प्रगति देखी तो उन्होंने आगरा विकास प्राधिकरण की 7 ठेकेदार फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की।