आगरा में अवैध निर्माण पर नगर निगम की कार्रवाई : बाधा बन रहे पक्के निर्माण किए ध्वस्त, अतिक्रमणकारियों ने हंगामा भी काटा

UPT | अवैध निर्माण पर नगर निगम की कार्रवाई

Jan 17, 2025 23:01

सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अवैध निर्माणों को कार्रवाई कर नगर निगम, विकास प्राधिकारण और तहसील की संयुक्त टीम ने ध्वस्त करा दिया...

Agra News : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर निगम ने शहर में सौंदर्यकरण के साथ-साथ अवैध निर्माण के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए हैं। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने सड़क निर्माण में बाधा डाल रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। इस दौरान नगर निगम, विकास प्राधिकरण और तहसील की संयुक्त टीम ने सरकारी जमीन पर कब्जा किए गए अतिक्रमणों को जेसीबी से गिराया। भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हुए, हालांकि प्रशासन ने किसी भी विरोध की परवाह किए बिना कार्रवाई की।

अवैध निर्माण से परेशान रोड निर्माण में आ रही थी रुकावट
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा कालिंदी विहार से जलेसर तक करीब दो किलोमीटर लंबा और चालीस फीट चौड़ा रोड बनाया जा रहा है। लेकिन रोड के आसपास अवैध रूप से किए गए पक्के निर्माणों के कारण यह निर्माण कार्य बाधित हो रहा था। इस समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम, विकास प्राधिकरण और तहसील की एक संयुक्त टीम गठित की गई थी। टीम ने मौके पर जाकर रैंप और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया।  



नगर निगम की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जे और अतिक्रमण को हटाया  
नगर निगम की कार्रवाई में विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता एसडी पालीवाल, सुपरवाइजर हरीशंकर, नगर निगम के जोनल अधिकारी विजय कुमार, आरआई संपत्ति शिप्रा गुप्ता, प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता, तहसील प्रशासन के नायब तहसीलदार हेमंत सिंह और अन्य कर्मचारी शामिल थे। इस टीम ने सड़क के बीच बने अवैध रैंप और बाउंड्रीवाल को जेसीबी से हटवाया, जिससे निर्माण कार्य में कोई और रुकावट नहीं आएगी।  

डेयरी से लेकर साप्ताहिक बाजार तक सफाई 
नगर निगम के प्रवर्तन दल ने रुप नगर कॉलोनी में सड़क पर भैंस बांधकर डेयरी चलाने वाले व्यक्ति को चेतावनी दी और भैंसों को हटवाया। साथ ही, रोड पर गाड़े गए खूंटों को भी उखाड़ दिया। इसके अलावा, नगला बूढी में दुकानों के आगे लगाई गई जालियां और टिनशेड तथा बोदला चौराहे से बिचयपुरी सौ फुटा रोड पर साप्ताहिक बाजार में फुटपाथ पर कब्जा किए गए दुकानदारों से सामान हटवाया।

Also Read