आगरा में राशन की कालाबाजारी : ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के लगाए आरोप

UPT | आगरा में राशन की कालाबाजारी

Jan 17, 2025 15:48

आगरा में सरकारी राशन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने एक गोदाम पर छापेमारी कर 300 कट्टे राशन के चावल जब्त किए...

Agra News : आगरा में सरकारी राशन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने एक गोदाम पर छापेमारी कर 300 कट्टे राशन के चावल जब्त किए। इस छापेमारी ने एक बार फिर आपूर्ति विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।
 
छापेमारी में राशन पकड़ा

 शुक्रवार को आगरा पुलिस कमिश्नरी पश्चिमी जोन के थाना अछनेरा क्षेत्र स्थित गांव रायभा के पास एक गोदाम पर पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। इस छापे में लगभग 300 कट्टे राशन के चावल जब्त किए गए। यह गोदाम वही है, जहाँ पहले भी बड़ी मात्रा में सरकारी राशन पकड़ा गया था। छापेमारी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया साथ ही एक लाल रंग की कार, एक टेंपो और एक ट्रक भी जब्त किए गए। पकड़े गए युवक पर पहले भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है।



ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाए आरोप
आपूर्ति विभाग की टीम और थाना पुलिस द्वारा जब्त किए गए राशन की जांच की जा रही है। आपूर्ति विभाग की तहरीर पर मामला दर्ज किया जाएगा। इससे पहले दो दिन पहले एमादपुर में ग्रामीणों ने सरकारी राशन से भरे एक मिनी ट्रक को पकड़कर तहसीलदार के सुपुर्द किया था। इस घटना ने एक बार फिर जिला आपूर्ति विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और ग्रामीणों ने अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।

सही तरीके से नहीं हो रहा था राशन वितरण
इस स्थिति ने ग्रामीणों के बीच एक और चिंता पैदा कर दी है कि कहीं सरकारी राशन का वितरण सही तरीके से नहीं हो रहा और इसके पीछे विभागीय स्तर पर साजिश हो सकती है। अब देखना यह है कि आपूर्ति विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है और किस हद तक कार्रवाई की जाती है।

Also Read