मथुरा पुलिस और चारों के बीच मुठभेड़ : दो बदमाशों को लिया हिरासत में, 12 बाइक और अवैध हथियार बरामद

UPT | मौके पर पुलिस

Jan 17, 2025 14:16

मथुरा जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान शुक्रवार रात करीब 2 बजे थाना कोसीकला पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को  मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया...

Mathura News : मथुरा जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान शुक्रवार रात करीब 2 बजे थाना कोसीकला पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को  मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली दोनों चोरों को लगी जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल  में भर्ती कराया है। 

चोरों के पास से यह सामान हुआ बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 चोरी की मोटरसाइकिले, 7 कटी हुई मोटरसाइकिल, 2 अवैध तंमचे और 6 कारतूस बरामद किए। यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनीश पुत्र बाबू काशीराम (निवासी थाना कोसीकला) और आस मोहम्मद पुत्र रफीक (निवासी आगरा) के रूप में हुई है। इन दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है और पहले भी इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।



यह बोले पुलिस अधिकारी
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण वेसिन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों चोरों की गतिविधियों पर पुलिस को लंबे समय से जानकारी मिल रही थी। वे चोरी की मोटरसाइकिलें चोरी करके उन्हें बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस की इस सफलता से जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Also Read