आगरा को नए साल का तोहफा : शहर को मिलेगी प्रदेश की पहली फ्लैटेड फैक्टरी, इतनी लागत से होगी शुरुआत

UPT | आगरा को मिलेगी प्रदेश की पहली फ्लैटेड फैक्टरी

Dec 28, 2024 21:36

नए साल की शुरुआत में आगरा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति आ रही है। प्रदेश की पहली फ्लैटेड फैक्टरी का तोहफा आगरा को मिलने जा रहा है, जो 125 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही है...

Agra News : नए साल की शुरुआत में आगरा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति आ रही है। प्रदेश की पहली फ्लैटेड फैक्टरी का तोहफा आगरा को मिलने जा रहा है, जो 125 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही है। इस नई परियोजना के साथ ही फतेहाबाद में भी एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

125 करोड़ की लागत से बनेगी चार मंजिला फ्लैटेड फैक्टरी
फाउंड्री नगर में निर्माणाधीन यह चार मंजिला फ्लैटेड फैक्टरी प्रदेश की पहली ऐसी इकाई होगी। जिसमें 200 से अधिक फैक्टरियां एक ही छत के नीचे संचालित होंगी। इस फैक्टरी में गैर प्रदूषणकारी उद्योगों को शुरू करने की सुविधा दी जाएगी। जिसमें गारमेंट, खाद्य प्रसंस्करण, प्रिंटिंग, हैंडलूम, चमड़ा कटिंग, इलेक्ट्रिक पंप, आईटी सेवाएं आदि शामिल हैं। इस फैक्टरी में वाईफाई और लिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। यह परियोजना जनवरी से शुरू हो सकती है।

आईएमसी के तहत आगरा में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर
आगरा में अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे (एकेआईसी) के तहत एक नया इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर भी बन रहा है। इसके लिए 1,050 एकड़ में एक नई औद्योगिक परियोजना की शुरुआत की जाएगी। इस परियोजना के लिए सड़कों के अलाइनमेंट को नए तरीके से डिज़ाइन किया जाएगा ताकि पेड़ों को बचाया जा सके। नए साल में इस परियोजना का कार्य भी शुरू होने की संभावना है। यह क्लस्टर हैंडीक्राफ्ट, लेदर, गारमेंट जैसी विभिन्न उद्योगों के लिए समर्पित होगा।



फतेहाबाद में नया औद्योगिक क्षेत्र
आगरा में 30 साल बाद अब फतेहाबाद में एक नया औद्योगिक क्षेत्र प्रस्तावित किया जा रहा है। फतेहाबाद रोड पर स्थित इस क्षेत्र को आईएमसी और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। नए साल में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) इस क्षेत्र का खाका तैयार कर सकता है। इस क्षेत्र के बनने से आगरा के उद्यमियों को कच्चे माल, पैकिंग और गोदाम जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी।

औद्योगिक क्षेत्र विकास के प्रयास
उ.प्र. लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि टीटीजेड (ताज ट्रेपेजियम जोन) में केवल व्हाइट कैटेगरी के उद्योगों को अनुमति है, लेकिन वह नए साल में औद्योगिक विकास के लिए कुछ नए और महत्वपूर्ण कदम उठाने की योजना बना रहे हैं। यह प्रयास किया जा रहा है कि फ्लैटेड फैक्टरी के साथ-साथ नया औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किया जाए, ताकि आगरा का औद्योगिक क्षेत्र और मजबूत हो।

नई इकाइयों के लिए रियायतों की जरूरत
नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि नए उद्योगों के लिए रियायतें और प्रोत्साहन देने की जरूरत है। वर्तमान में नए उद्योगों पर रोक के कारण व्यापार में बाधा उत्पन्न हो रही है। उनका कहना है कि नए साल में चैंबर की ओर से यह उम्मीद जताई जा रही है कि इन प्रतिबंधों को हटाया जाएगा, ताकि औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिल सके।

Also Read