Firozabad News : किसानों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर 13 सूत्रीय मांगें उठाई, जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में प्रदर्शन

UPT | उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते किसान।

Dec 27, 2024 19:00

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद उप जिलाधिकारी को विभिन्न 13 सूत्रीय  मांग को लेकर दर्जन भर किसान नेताओं ने  महामहिम राष्ट्रपति के नाम....

Firozabad News : फिरोजाबाद के शिकोहाबाद उप जिलाधिकारी को विभिन्न 13 सूत्रीय  मांग को लेकर दर्जन भर किसान नेताओं ने  महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया।



किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में अखिल भारतीय किसान यूनियन बैनर तले जिला मुख्यालयों/ तहसील स्तर पर प्रदर्शन कर किसानों ने मांग करते हुए बताया कि सन 2014 के लोकसभा चुनाव में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्धारा समस्त देश के किसानों से वायदा कर आश्वासन दिया था कि मेरी सरकार बनने पर में किसानों के उत्थान के लिए तीन योजनाएं लागू करूंगा।
किसानों के लिए एम०एस०पी० गारंटी कानून लाया जाएगा जिससे मंण्डी में किसानों की लूट बंद हो सके।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए तैयार हो रहा प्रयागराज : सड़कों की सफाई और अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश, मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करूंगा
किसानों की फसलों की एम.एस.पी. स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार (सी.टू.+50 प्रतिशत) के आधार पर निर्धारित की जायेगी ओर
सरकार बनने के तुरंत बाद कैबिनेट मीटिंग में पहली कलम से किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करूंगा। सरकार ने उपरोक्त कार्य करने के स्थान पर बिजली का निजीकरण करने का कार्य कर रही है जिसे तत्काल रूकवाया जाये। 

ये भी पढ़ें : Shamli News : शामली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, पुलिस ने छह बदमाशों के पैर में मारी गोली

देश के किसानों को बहुत निराशा हुई
किसान नेताओं का आरोप है कि सरकार बनने के दस साल बाद भी अभी तक देश की सरकार के द्वारा अपना एक भी बायदा पूरा नहीं किया है जिससे देश के किसानों को बहुत निराशा हुई है एवं किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है। देश के कोने-कोने से किसान दिल्ली आकर प्रधानमंत्री जी को उनका बयदा याद दिलाना चाहते है,तो दिल्ली की सीमा सील कर दी जाती है आज भी हरियाणा,के शम्भू एवं खनौरी बोर्डर पर दिल्ली जाने के लिए किसान बैठे हैं और जब किसान शम्भू बोर्डर से दिल्ली के लिए पैदल आ रहे हैं तब भी उन पर लाठीयों एवं आंशू गैस के गोले दागे जा रहे है जिससे किसान घायल हुए हैं और कई किसानों की हालात चिंताजनक बनी है।

32 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे
मजबूर होकर खनौरी बोर्डर पर 70 वर्षीय बुर्जुग किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने विगत 32 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। जिनकी हालात चिंताजनक बनी हुई है। यदि उक्त दमनात्मक नीति के खिलाफ अति शीघ्र कार्यवाही नहीं की गयी तो उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण देश के किसान अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन पर विभिन्न विभिन्न स्थानों पर बैठने के लिए बाध्य होगे इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 

ये लोग मौजूद रहे
इस दौरान विशेष यादव प्रमुख प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय किसान यूनियन, विनीत वसंत प्रदेश प्रवक्ता, प्रशांत यादव एडवोकेट जिला महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार,अश्वनी कुमार,डॉ जुल्फकार जिला उपाध्यक्ष, रुपेन्द्र सिंह सिकरवार जिला संगठन मंत्री, शुभव यादव युवा जिलाध्यक्ष, रवि कुमार युवा तहसील अध्यक्ष, गुरदीप सिंह बघेल युवा तहसील अध्यक्ष शिकोहाबाद, शिवम कुमार, राहुल यादव, प्रियांशु कुमार, उपदेश कुमार मौजूद रहे।

Also Read