Agra News: आंबेडकर विश्वविद्यालय बना अखाड़ा, छात्रों और विश्वविद्यालय कर्मचारियों के बीच जमकर हुई मारपीट

Uttar Pradesh Times | आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रों और विश्वविद्यालय कर्मचारी के बीच विवाद

Jan 25, 2024 18:00

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रों और कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का मामला लेकर छात्र और शिक्षक गुट थाना हरी पर्वत पर पहुंचे।

Short Highlights
  • आगरा और अन्य जनपदों के छात्र प्रतिदिन मार्कशीट और डिग्री बनवाने के लिए हजारों की संख्या में आगरा विश्वविद्यालय पहुंच रहे
  • आज भी छात्र मार्कशीट और डिग्री को लेकर पहुंचे थे, कर्मचारियों द्वारा छात्रों से ढाई हजार रुपए की मांग को लेकर विवाद शुरू हुआ  
Agra News : ताज नगरी का एकमात्र विश्वविद्यालय लगातार सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रों और विश्वविद्यालय कर्मचारी के बीच विवाद गहरा गया है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब कर्मचारी और छात्रों के बीच मारपीट हुई हो। आगरा यूनिवर्सिटी के स्टाफ से आए दिन छात्रों के साथ मारपीट की खबरें आती रहती हैं। 

मार्कशीट को लेकर हुआ विवाद 
इन दिनों डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में मार्कशीट और डिग्री के लिए बड़ी संख्या में प्रतिदिन छात्र पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी छात्र विश्वविद्यालय में मार्कशीट और डिग्री के लिए पहुंचे थे, परीक्षा विभाग के एलएलबी पटल पर कार्यरत कर्मचारी आशीष से अलीगढ़ से आए छात्र योगेश त्यागी का मार्कशीट को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच एलएलबी की डिग्री बनवाने के लिए पहुंचे एबीवीपी के राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक प्रशांत कुमार भी पहुंच गए। उनका भी कर्मचारी आशीष से विवाद हो गया।

छात्रों और कर्मचारियों ने लगाए आरोप 
छात्रों का आरोप है कि कर्मचारी आशीष ने मार्कशीट के लिए 2500 रुपये मांगे, इसका विरोध करने पर मारपीट करने लगे। उसके साथ अन्य कर्मचारी भी आ गए। कर्मचारियों का आरोप है कि एबीवीपी के पदाधिकारी ने अपने साथियों को बुला लिया और लाठी डंडे से कर्मचारी आशीष को पीटा। आशीष और एबीवीपी के पदाधिकारी प्रशांत कुमार को चोट आई है। छात्र और कर्मचारियों के बीच मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाना हरीपर्वत पर पहुंच गए। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ ही कर्मचारी भी बड़ी संख्या में थाना हरीपर्वत पहुंच गए हैं, दोनों एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।

Also Read