हाथरस दुर्घटना : फिरोजाबाद के पीड़ित परिवार को पर्यटन मंत्री ने दी आर्थिक मदद

UPT | पीड़ित परिवार के घर पहुंचे पर्यटन मंत्री।

Sep 07, 2024 20:23

हाथरस में हुए एक गंभीर सड़क हादसे में फिरोजाबाद के ईशरत अली की दुखद मृत्यु के बाद पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

Firozabad News : हाथरस में हुए एक गंभीर सड़क हादसे में फिरोजाबाद के ईशरत अली की दुखद मृत्यु के बाद पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह दुर्घटना रोडवेज बस और मालवाहक वाहन के बीच हुई टकराव की वजह से घटी, जिसमें ईशरत अली की मृत्यु हो गई।

घटना की जानकारी
हाथरस में सड़क पर हुए इस दिल दहला देने वाले हादसे में ईशरत अली पुत्र मुशीर शाह की मौत हो गई। ईशरत अली फिरोजाबाद के नया इमामबाड़ा हबीबगंज नई आबादी का निवासी था। दुर्घटना की खबर मिलने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की।

आर्थिक सहायता की घोषणा
मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री द्वारा 2 लाख रुपये और मुख्यमंत्री द्वारा 2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इस प्रकार कुल 4 लाख रुपये की सहायता राशि शोकाकुल परिवार को दी गई। पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवार के घर जाकर यह चेक प्रदान किया। इस मौके पर सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, और अपर जिलाधिकारी विशू राजा भी उपस्थित रहे।

मंत्री और विधायक की संवेदनाएं
मंत्री जयवीर सिंह ने इस दुखद अवसर पर कहा कि वे मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पीड़ित परिवार के पास आए हैं और मुख्यमंत्री तथा पूरे प्रशासन की पूरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि शासन की तरफ से शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। सदर विधायक मनीष असीजा ने अपने बयान में कहा कि परिवार को शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ प्रदान किया जाएगा, ताकि वे इस कठिन समय में कुछ राहत महसूस कर सकें। 

सहायता की प्रक्रिया
यह आर्थिक सहायता प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल मदद पहुंचाने का प्रयास था। इस सहायता राशि से परिवार को कुछ हद तक आर्थिक संजीवनी मिल सकेगी, और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में सहारा मिल सकेगा। 

Also Read