समाधान दिवस : सीडीओ और एसएसपी ने सुनी समस्याएं, 35 शिकायतों में सात का मौके पर समाधान  

UPT | समाधान दिवस पर शिकायतें सुनते अधिकारी।

Nov 05, 2024 14:36

फिरोजाबाद जिले के तहसील शिकोहाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता की समस्याओं को सुना और कुछ का मौके पर ही समाधान किया।

Firozabad News : फिरोजाबाद जिले के तहसील शिकोहाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शत्रोहन वैश्य और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौरभ दीक्षित ने जनता की समस्याओं को सुना और कुछ का मौके पर ही समाधान किया। जनसुनवाई के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित निवारण करना और प्रशासनिक स्तर पर उनका समाधान सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम में राजस्व, ग्राम विकास, पंचायती राज और कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर लोग पहुंचे थे।

शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया
समाधान दिवस में कुल 35 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से सीडीओ ने 7 शिकायतों का तुरंत समाधान किया जबकि शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर इन सभी शिकायतों का पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें ताकि जनता को त्वरित और ठोस समाधान मिल सके।

समस्याओं को लेकर अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई
इस दौरान तहसील में आए विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। सीडीओ ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जनता को आश्वासन दिया कि भविष्य में इन समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) आशीष पाण्डेय, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी अंकित वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी महत्वपूर्ण जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति से समाधान दिवस में प्रशासनिक तत्परता और प्रतिबद्धता का माहौल बना जिससे जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा।  

Also Read