आगरा में MiG-29 क्रैश : तकनीकी खराबी से हुआ हादसा, दोनों पायलटों ने कूदकर बचाई जान

UPT | एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश

Nov 04, 2024 20:30

आगरा में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सहित दो लोगों ने सुरक्षित रूप से कूदकर अपनी जान बचाई...

Agra News : आगरा में सोमवार (4 नवम्बर) को एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। उड़ान भरते समय विमान में आग लग गई और पलक झपकते ही यह खेत में गिर पड़ा।  पायलट सहित दो लोगों ने सुरक्षित रूप से कूदकर अपनी जान बचाई। विमान जैसे ही जमीन पर गिरा, उसमें आग लग गई। यह घटना कागारौल के सोंगा गांव के निकट स्थित खाली खेतों में हुई। 

पायलटों की सुरक्षित निकासी
हादसे के समय विमान में दो पायलट थे, जिन्होंने आग लगने से कुछ सेकंड पहले ही विमान से कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों पायलट समय पर इंजेक्ट हो गए।


जांच के आदेश 
विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा है। एयरफोर्स ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह विमान आगरा के खेड़िया हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद हादसे का शिकार हुआ। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। एयरफोर्स के अधिकारी, डीएम और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। इसी बीच, जहां विमान गिरा है, वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए हैं।

धमाकों की आवाजें
फाइटर जेट खेतों में गिरते ही आग में घिर गया, जिससे गांव के लोग तुरंत मौके की ओर दौड़ पड़े। वे बचाव के लिए चिल्ला रहे थे, तभी विमान में विस्फोट होने लगे। लोग चीखते हुए भागने लगे और "बचो-बचो" की आवाजें गूंजने लगीं।
विमान के हिस्से चारों ओर बिखरे
हादसे के बाद खेत में करीब 1 किमी के दायरे में विमान के हिस्से बिखरे हुए थे, जिसमें पायलट का पैराशूट भी शामिल था। स्थानीय लोगों ने इन हिस्सों को सुरक्षित किया है, जबकि पुलिस और वायुसेना इन हिस्सों को अपने कब्जे में ले रही है। विमान दुर्घटना के कारणों को लेकर तकनीकी खामियों का संदेह जताया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
क्रैश स्थल पर फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है और विमान में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। पानी की बौछार की जा रही है और वायुसेना के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। 

Also Read