हाथरस सड़क दुर्घटना : केंद्रीय मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री ने मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस, घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद

UPT | केंद्रीय मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री

Sep 07, 2024 18:53

हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद, आगरा जनपद के खंदौली स्थित ग्राम पंचायत सैमरा और आंवलखेड़ा के मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल...

Agra News : हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद, आगरा जनपद के खंदौली स्थित ग्राम पंचायत सैमरा और आंवलखेड़ा के मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। इस हादसे में 16 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। अधिकारियों ने इस त्रासदी पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

सैमरा और आंवलखेड़ा में मंत्री पहुंचे मृतकों के घर
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी और अन्य अधिकारियों ने खंदौली के ग्राम पंचायत सैमरा और आंवलखेड़ा का दौरा कर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। मंत्री उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर प्रकार की सहायता मुहैया कराई जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की और डॉक्टरों को उनके इलाज में किसी भी तरह की कमी न रहने देने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों के बेहतर इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये के चेक प्रदान किए।



सरकार ने किया मदद का वादा
योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि योगी सरकार इस गंभीर हादसे को लेकर संवेदनशील है और मृतकों के परिवारों को राहत देने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने हादसे को बेहद दुखद करार देते हुए कहा कि सरकार घायलों के इलाज और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। सैमरा और आंवलखेड़ा के मृतकों के अंतिम संस्कार में मंत्री और अधिकारी शामिल हुए, जहां उन्होंने शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी।

केंद्रीय मंत्री ने भी जताई संवेदना
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल मुंबई से सीधे आगरा के खंदौली पहुंचे और सड़क हादसे में मृत लोगों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री बघेल ने कहा कि यह एक हृदयविदारक दुर्घटना है और केंद्र सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मंत्री ने कहा कि सभी घायलों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा दी जा रही है और गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। 

परिजनों को सांत्वना देने के साथ-साथ आर्थिक मदद भी पहुंचाई
हाथरस हादसे के मृतकों की संख्या 16 थी, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे। हादसे के बाद सरकार और प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए, स्थानीय लोगों में कुछ हद तक राहत महसूस की जा रही है। परिजनों को मिले आर्थिक सहारे और अधिकारियों की संवेदनशीलता ने शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया है।

Also Read