Agra News : छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय निर्माण स्थल का उच्चस्तरीय समिति ने किया निरीक्षण

UPT | उच्चस्तरीय समिति ने किया निरीक्षण

Jan 19, 2025 19:56

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय के निर्माण कार्य से संबंधित पुनरीक्षित प्रायोजना प्रस्ताव की जांच के तहत संग्रहालय के निर्माण स्थल का गहनता से निरीक्षण किया।

Agra News : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय के निर्माण कार्य से संबंधित पुनरीक्षित प्रायोजना प्रस्ताव की जांच के तहत संग्रहालय के निर्माण स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, वित्तीय आंकलन, समयसीमा में कार्य को पूरा करने, और अन्य संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

संग्रहालय तीन मंजिला होगा
निर्माण स्थल पर यह बताया गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय तीन मंजिला होगा। इसमें बेसमेंट में स्थायी प्रदर्शनी हॉल (07 नग) 3739 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में होगा, साथ ही लाईब्रेरी (396 वर्ग मीटर), दुकानें, बिल्डिंग सर्विसेज (827 वर्ग मीटर), स्टोरेज (418 वर्ग मीटर) जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। भूतल पर रिसेप्शन, आडिटोरियम (325 वर्ग मीटर), अस्थायी प्रदर्शनी हॉल (04 नग), और प्रशासनिक ब्लॉक भी बनाए जाएंगे। प्रथम तल पर रेस्टोरेंट, इवेंट हॉल और यूटिलिटी ब्लॉक होगा, जबकि द्वितीय तल पर पावेलियन (360 वर्ग मीटर) बनाया जाएगा।



पम्प हाउस जैसी सुविधाएं भी शामिल
इसके अलावा, हार्टीकल्चर, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, ट्यूबवैल, पम्प हाउस, बाउंड्रीवाल, यूजी टैंक, सीसी रोड, विद्युत कार्य जैसे बुनियादी ढांचे का निर्माण भी किया जाएगा। संग्रहालय में विश्व स्तरीय डिजिटल और एआई तकनीकी के साथ एक ऑडिटोरियम भी स्थापित किया जाएगा।

ये सभी उपस्थित
निरीक्षण के दौरान उच्च स्तरीय समिति के सदस्य सीपी गुप्ता (मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग), सत्यवीर (अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग), प्रवीन बांगड़ी (अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग), चन्द्रशेखर सिंह (अधिशासी अभियंता, मुख्यमंत्री अनुश्रवण विधायी प्रकोष्ठ), और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also Read