Agra News : स्मार्ट सिटी की तकनीक से प्रभावित हुए केन्या के अधिकारी , बोले - इस टेक्नोलॉजी का उपयोग...

UPT | केन्या के अधिकारियों ने आगरा स्मार्ट सिटी का कामकाज देखा

Jan 18, 2025 19:16

आगरा के स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का दौरा करने के लिए विदेशी डेलिगेशन भी आगरा आते रहे हैं, और शनिवार को केन्या का एक 28 सदस्यीय दल आगरा पहुंचा...

Agra News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्मार्ट सिटी परियोजना में आगरा को भी शामिल किया गया है। इस परियोजना के तहत शहर में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिनमें सबसे बड़ा बदलाव यातायात नियंत्रण और ट्रैफिक मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ है। खास तौर पर सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया गया है, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हुआ है, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी मदद मिल रही है। किसी भी आपराधिक घटना के बाद पुलिस इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों तक पहुंचने में सफल होती है। आगरा के स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का दौरा करने के लिए विदेशी डेलिगेशन भी आगरा आते रहे हैं और शनिवार को केन्या का एक 28 सदस्यीय दल आगरा पहुंचा, जिसने शहर की स्मार्ट सिटी व्यवस्था का अवलोकन किया।

भारत में स्टडी टूर पर आया केन्या का डेलिगेशन
केन्या का यह डेलिगेशन एक सप्ताह के लिए भारत में स्टडी टूर पर आया था। इस दल का नेतृत्व आर्टिनी जनरल और डिप्टी गवर्नर कर रहे थे, जिनके साथ सचिव स्तर के अधिकारी भी थे। इस दौरे के दौरान, डेलिगेशन ने आगरा स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का दौरा किया। स्मार्ट सिटी के चीफ डाटा ऑफिसर ने डेलिगेशन को सिस्टम और टीम की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।

 

स्मार्ट सिटी के कंट्रोल सिस्टम से प्रभावित
केन्या का डेलिगेशन स्मार्ट सिटी के कंट्रोल सिस्टम से बहुत प्रभावित हुआ और उन्होंने इसकी सराहना की। 90 के दशक में आगरा का दौरा कर चुके अधिकारियों ने शहर के बदलते रूप की खासतौर पर साफ-सफाई, सड़कों और ट्रैफिक सिस्टम की जमकर तारीफ की। इन अधिकारियों ने विजिटर बुक में अपने अनुभव साझा किए और केन्या में भी ऐसे ही इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की। 

आगरा की स्वच्छता देख आश्चर्यचकित
यह दौरा आगरा स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर की कार्यप्रणाली और प्रभाव को दर्शाता है। यह केंद्र न केवल शहर की नगरीय सुविधाओं की ऑनलाइन निगरानी करता है, बल्कि नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान भी करता है। इस दौरान, भारत सरकार के डॉ. मुकेश भंडारी ने बताया कि डेलिगेशन में कई सदस्य ऐसे हैं, जिन्होंने आगरा यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी और तेलंगाना यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है। वे आगरा की सड़कों, साफ-सफाई और शहर के बदलावों को देखकर आश्चर्यचकित थे।

केन्या में इस तकनीक का करेंगे उपयोग
इस संबंध में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव ने कहा कि केन्या से आए डेलिगेशन ने स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम का दौरा किया और आगरा की स्मार्ट सिटी तकनीक को लेकर उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ। केन्या के अधिकारियों का कहना है कि वे अब आगरा की इस आधुनिक तकनीकी का उपयोग अपने देश में ट्रैफिक मैनेजमेंट और अपराध नियंत्रण के लिए करेंगे।
ये भी पढ़ें- Mirzapur News : राम जानकी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, 30 करोड़ की मूर्तियों के साथ सपा नेता गिरफ्तार

Also Read