Agra News : दीपावली पर चार दिनों में 20 करोड़ से अधिक की शराब गटक गए शराब के शौकीन, नकली एवं कच्ची शराब पर भी रही पैनी नजर

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 03, 2024 22:05

मोहब्बत की इस नगरी में शराब पीने वालों की कोई कमी नहीं है। हर दीपावली पर यहां के कद्रदान करोड़ो की शराब गटक जाते हैं। इस दीपोत्सव पर...

Agra News : मोहब्बत की इस नगरी में शराब पीने वालों की कोई कमी नहीं है। हर दीपावली पर यहां के कद्रदान करोड़ो की शराब गटक जाते हैं। इस दीपोत्सव पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आगरा के इन शराब के शौकीनों ने आबकारी विभाग का विशेष ध्यान रखा, जिसके चलते ताज नगरी के यह शराब के शौकीन 20 करोड रुपये की शराब गटक गए। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की दीपावली से कुछ अधिक रहा।    आबकारी विभाग ने जहां सर आप बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं अवैध शराब को लेकर भी विभाग सक्रिय एवं सतर्क रहा। जनपद में दीपोत्सव की शुरुआत करने वाले धनतेरस के दिन ही आगराइट्स पांच करोड़ की शराब के जाम छलकाए। धनतेरस के बाद छोटी दीवाली पर जहां 6 करोड़ तो दीपावली के दिन करीब 7 करोड़ की शराब की बिक्री हुई। 

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा : सेल्फी के चक्कर में युवती ने गंवाई जान, तालाब में डूबकर मौत   जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी ने बताया कि आगरा में पिछली दिवाली के बराबर ही इस दिवाली पर शराब की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दीपावली पर जहां 17 करोड़ रुपये की शराब की थी वहीं इस बार अभी रविवार का दिन और बचा है, इस दिन भी उम्मीद है कि करीब 5 करोड़ के आसपास शराब की बिक्री हो सकती है। उन्होंने बताया कि  आबकारी विभाग नकली एवं कच्ची शराब की बिक्री पर भी पहली नजर बनाए हुए था। इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाली शराब पर भी नज़र रखी गई। 

ये भी पढ़ें : Amethi News :  बाइक सवार बदमाशों ने शॉपिंग मॉल में काम करने जा रहे युवक से की लूट, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
 

Also Read