आगरा जिले से मासूम बेटियों का एक मार्मिक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे जिलाधिकारी से गुहार लगा रही हैं कि उनके ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इन बच्चियों का आरोप है कि सचिव की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते उनका भविष्य अंधकार में पड़ गया है, और नवोदय विद्यालय में पढ़ने का उनका सपना अधूरा रह गया है।