Mathura News : सखी गोपियों ने डीएम को लिखी चिट्ठी, बिहारीजी मन्दिर के इस गेट से मांगा प्रवेश... 

UPT | डीएम से मुलाक़ात करतीं गोपियां।

Aug 12, 2024 15:03

विश्व विख्यात बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शनों के लिए रोजाना भीड़ बढ़ती जा रही है। विशेष त्योहार पर मंदिर की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो जाती हैं। आम श्रद्धालु दर्शन करने के वक्त परेशान होते हैं। ऐसे में...

Mathura News : विश्व विख्यात बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शनों के लिए रोजाना भीड़ बढ़ती जा रही है। विशेष त्योहार पर मंदिर की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो जाती हैं। आम श्रद्धालु दर्शन करने के वक्त परेशान होते हैं। ऐसे में ठाकुर जी के प्रतिदिन दर्शन करने वाली सखी गोपियों ने जिलाधिकारी से पांच नंबर गेट से प्रवेश मांगा है।

दर्शन में होती है परेशानी
प्रतिदिन दर्शन करने वाली सखी गोपियों का कहना है कि भीड़ का दबाव अधिक होने के कारण दर्शन को आने वाली गोपियों को असुविधा होती है। जिससे उन्हें ठाकुर जी के दर्शन लाभ पाने में काफी कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है। अब ये गोपियां चाह रहीं हैं कि वे अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए पांच नंबर गेट से मन्दिर प्रवेश करें। जहां भीड़ कम रहती है। इसके लिए जिलाधिकारी को लिखित पत्र सौंपा गया है।

रोजाना आरती में पहुंचती हैं गोपियां
वृन्दावन की सखी गोपियां वह हैं, जो भगवान श्रीकृष्ण को अपना सब कुछ मानकर रोजाना शाम को होने वाली आरती में पहुंचती हैं और अपने ठाकुरजी के दर्शन करती हैं।

Also Read