मथुरा में ट्रक ने तोड़ा रेलवे बैरियर : बाल-बाल टला ​​बड़ा हादसा, सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतारें

UPT | राया स्टेशन

Oct 20, 2024 10:44

मथुरा में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अनियंत्रित ट्रक गाडर तोड़ कर रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा। ग़नीमत रही उस वक़्त ट्रेन का संचालन नहीं था।

Mathura News : थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत मथुरा कासगंज रेलवे ट्रैक पर एक अनियंत्रित ट्रक बैरिकेडिंग तोड़ता हुआ ट्रैक के पास पहुंच गया। इससे रेलवे अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई और उस समय कोई ट्रेन भी नहीं चल रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस बीच सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में ट्रक को ट्रैक से हटवाया गया।

हादसा मथुरा रोड पर गांव माल्हे के पास हुआ
यह हादसा मथुरा रोड पर गांव माल्हे के पास हुआ। सड़क पर तीखे मोड़ होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं और यही वजह है कि शनिवार देर रात ट्रक तेज गति से जा रहा था और सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में लोहे के गार्डर को तोड़ता हुआ ट्रैक के पास पहुंच गया। 


रेलवे अधिकारियों ने ट्रक को कब्जे में लिया
फिलहाल रेलवे अधिकारियों ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पटरी को नुकसान पहुंचाने और ट्रेनों के संचालन में बाधा उत्पन्न होने से रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Also Read