इस समय पूरा देश अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साहित है। रामलला के भक्त इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनना चाहते हैं। अयोध्या धाम पहुंचने के लिए भक्त रेलवे से भी रिजर्वेशन करा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई । इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देशभर के प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे, जिसके लिए चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा रहेगी।