Mathura News : पुलिस और SWAT टीम की मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, अवैध हथियार और बोलेरो बरामद

UPT | मौके पर पुलिस

Dec 29, 2024 11:22

रिफाइनरी थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में तीन लुटेरे घायल हो गए। उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और हरियाणा से लूटी गई बोलेरो बरामद हुई है।

Mathura News : जनपद में अपराधियों के खिलाफ SSP के निर्देश पर पुलिस और SWAT टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई तेजी से चल रही है और अब जनपद के भीतर ही नहीं, बल्कि बाहर से आने वाले अपराधियों को भी बख्शा नहीं जा रहा है। पुलिस द्वारा की गई एक महत्वपूर्ण मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। यह मुठभेड़ देर रात थाना रिफाइनरी क्षेत्र में हुई। 

मुठभेड़ में गिरफ्तार तीन लुटेरे
थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बाद रेलवे पुल के पास पुलिस और SWAT टीम की मुठभेड़ में तीन लुटेरे पकड़े गए, जो हरियाणा से बोलेरो पिकअप लूटकर भाग रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस और SWAT टीम ने सक्रियता दिखाते हुए इन अपराधियों का पीछा किया और मुठभेड़ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद लूटी हुई बोलेरो पिकअप और अवैध तमंचा सहित कारतूस भी बरामद किए हैं। 

गिरफ्तार किए गए लुटेरे शकील, आशीष और लखन हैं, जो थाना पिनाही, हरदोई के रहने वाले हैं। इन लुटेरों के खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं। 

पुलिस की मुस्तैदी से बदमाशों की घेराबंदी
पुलिस को इन बदमाशों के बारे में देर शाम जानकारी मिली थी कि ये अपराधी हरियाणा के पलवल से बोलेरो मैक्स पिकअप लूटकर भागे हैं और दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए गुजर रहे हैं। इस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जैसे ही पुलिस को देखकर लुटेरे सतर्क हो गए, उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। 

तुरंत जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस टीम ने इन बदमाशों को घेर लिया और उन्हें दबोच लिया। इस कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास 
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन लुटेरों के अन्य साथी भी हो सकते हैं और उनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है ताकि उनकी बाकी आपराधिक गतिविधियों का पता चल सके। ये बदमाश हथियारों का इस्तेमाल कर लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देते थे।  

Also Read