अलीगढ़ के धनीपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण : 25 लाख यात्री सालाना भर सकेंगे उड़ान, 275 हेक्टेयर जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण

UPT | Symbolic Image

Nov 06, 2024 13:59

अलीगढ़वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। धनीपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होने जा रहा है, जिससे यहां से सालाना 25 लाख यात्री उड़ान भर सकेंगे।

Short Highlights
  • विस्तारीकरण के बाद एयरपोर्ट पर आठ विमानों के खड़े होने की व्यवस्था
  • अलीगढ़ एयरपोर्ट का विस्तारीकरण 275 हेक्टेयर भूमि पर किया जाएगा
Aligarh khabar : अलीगढ़वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। धनीपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होने जा रहा है, जिससे यहां से सालाना 25 लाख यात्री उड़ान भर सकेंगे। इसके लिए कुल 275 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है, जिसमें से 180 हेक्टेयर जमीन किसानों से खरीदी जा चुकी है। शेष 95 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण अभी शासन स्तर से मंजूरी का इंतजार कर रहा है।

एक हजार कारों की पार्किंग व्यवस्था
विस्तारीकरण के बाद एयरपोर्ट पर आठ विमानों के खड़े होने की व्यवस्था होगी और एक हजार कारों की पार्किंग की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को अलीगढ़ समेत यूपी के पांच और अन्य राज्यों के एयरपोर्ट्स के लिए अतिरिक्त टर्मिनल का शिलान्यास किया था, जिसके बाद 11 मार्च को अलीगढ़ से लखनऊ के लिए पहली उड़ान शुरू हुई थी।


आसपास के सभी एयरपोर्ट्स का विस्तारीकरण 
अलीगढ़ के नजदीक देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के ट्रैफिक को कम करने के लिए आसपास के एयरपोर्ट्स का विस्तारीकरण किया जा रहा है। अलीगढ़ का धनीपुर मिनी एयरपोर्ट, मेरठ और हिंडन एयरपोर्ट्स को इस योजना में शामिल किया गया है। इसी उद्देश्य के तहत, वर्ष 2022 में पांच गांवों की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की गई थी। इन गांवों से 275 हेक्टेयर भूमि को किसानों से उचित मुआवजे के साथ खरीदा जा रहा है।

अभी करीब 27 हेक्टेयर है एयरपोर्ट का क्षेत्रफल
वर्तमान में, धनीपुर एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 27 हेक्टेयर है, जिसमें हर साल 1 लाख यात्रियों की सेवा दी जा सकती है। एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे चेक-इन काउंटर, बैगेज एक्स-रे, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं और 100 कारों की पार्किंग उपलब्ध है। विस्तारीकरण के बाद, नए टर्मिनल भवन का निर्माण होगा, जो हर साल 25 लाख यात्रियों की सेवा करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही, एयरपोर्ट का रनवे भी 3330 मीटर तक बढ़ा दिया जाएगा, ताकि बड़े विमानों जैसे एयरबस-320 और बोइंग-737 की लैंडिंग हो सके।

दो चरणों में होगा विकास
अलीगढ़ एयरपोर्ट का विस्तारीकरण 275 हेक्टेयर भूमि पर किया जाएगा, जिसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में नया टर्मिनल भवन बनाया जाएगा, जो व्यस्त समय में 600 यात्रियों और सालाना 10 लाख यात्रियों को सेवा देगा। इसके साथ ही, एटीसी टावर, अग्निशमन स्टेशन और कार पार्किंग की क्षमता बढ़ाई जाएगी। रनवे की लंबाई 2200 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर होगी।

अन्य बड़े शहरों के लिए भी फ्लाइट सुविधा 
दूसरे चरण में, 15,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में नया टर्मिनल भवन बनाया जाएगा, जो 1600 यात्रियों और सालाना 25 लाख यात्रियों की सेवा करने में सक्षम होगा। इस चरण में रनवे को 3330 मीटर तक बढ़ाया जाएगा और पार्किंग में आठ विमानों और 1000 कारों की व्यवस्था होगी। अलीगढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से न केवल शहर के कारोबारियों को फायदा होगा, बल्कि यात्रियों के लिए अन्य बड़े शहरों के लिए फ्लाइट सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। इससे समय की बचत होगी और यात्रा में आसानी आएगी। साथ ही विस्तारीकरण के बाद एयरपोर्ट पर एयरबस-320 व बोइंग-737 जैसे सबसे बड़े विमान भी उतर सकेंगे। एयरपोर्ट के रनवे व अन्य स्थानों को बड़े विमानों की लैडिंग के अनुसार ही तैयार किया जाना है।

Also Read