Etah News : सनकी आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने गोली मारकर की थी हत्या

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Nov 04, 2024 20:45

प्रेमिका की हत्या करने सनकी आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार , प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने गोली मारकर की थी हत्या।

Etah News :  जनपद एटा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने करीब 08 दिन पूर्व प्रेम-प्रसंग के चलते युवती की हत्या करने की घटना में वांछित चल रहे सनकी आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। और घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया है।



 ये पूरा मामला जनपद एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव रसीदपुर उर्फ खेड़िया का है। जहां एकतरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी थी। और घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। जिसकी रिपोर्ट युवती के पिता ने नामजद आरोपी के खिलाफ कराई थी। 

 रेलवे क्रासिंग के पास से आरोपी गिरफ्तार
इसी क्रम में थाना जलेसर पुलिस द्वारा संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की सीडीआर और विवेचना के क्रम में उपरोक्त घटना में नामजद अभियुक्त शिवम निवासी रसीदपुर उर्फ खेङिया खाती को इसौली रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। और हत्यारोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस बरामद किया गया है। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले प्रयागराज से सीधी फ्लाइट: अगले माह से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए होगा संचालन

करीब 01 वर्ष से बात करते थे दोनों
बताया जाता है कि मृतक युवती और आरोपी शिवम दोनों आपस में करीब 01 वर्ष से बात करते थे लेकिन युवती की शादी उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी। जिस कारण मृतक युवती ने घटना से कुछ दिन पुर्व आरोपी शिवम से बात करने से मना कर दिया था। युवती की शादी कहीं अन्य जगह तय हो जाने के चलते आवेश में आकर आरोपी शिवम ने दिनांक 26 अक्टूबर को युवती के घर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें : Agra News : अगर आप सड़कों पर फर्राटा या बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, गाड़ी सीज के साथ साथ लगेगा जुर्माना
 

Also Read