जिलाधिकारी की अच्छी पहल : स्वेच्छा से शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने वालों को कर रहे सम्मानित

UPT | महिला को दिया गया प्रशस्ति पत्र

Feb 23, 2024 14:18

एटा जिले में डीएम द्वारा एक अच्छी पहल की शुरुआत की गई है। जहां डीएम प्रेम रंजन सिंह की इस पहल के द्वारा स्वेच्छा से शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने पर लोगों को सम्मानित किया जा रहा है। हाल ही में एक महिला को स्वेच्छा से अपना शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए जाने के बाद...

Short Highlights
  • लाइसेंस निरस्त कराने वालों को डीएम प्रशस्ति पत्र देकर कर रहे सम्मानित
Etah News : एटा जिले में डीएम ने एक अच्छी पहल की है। डीएम प्रेम रंजन सिंह की इस पहल के तहत स्वेच्छा से शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने वालों को सम्मानित किया जा रहा है। हाल ही में एक महिला के स्वेच्छा से अपना शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने के बाद डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी की इस पहल की काफी चर्चा हो रही है। जानिए कौन हैं अपना शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने लोग।

यह है पूरा मामला
कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी ममता कुमारी पत्नी स्वर्गीय नाहर सिंह को उनके परिजनों की उपस्थिति में गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने जिले में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त अपनी स्वेच्छा से शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की पहल की है। जिसका असर जनपद में देखने को मिल रहा है। लोग जगह-जगह इसकी चर्चा कर रहे हैं। डीएम ने इस पहल को लेकर बताया कि जिले के ऐसे शस्त्र लाइसेंसधारक जो अपने शस्त्र का प्रयोग नहीं करते हैं या जिन्होंने शस्त्र लाइसेंस तो बनवा लिया, लेकिन उनका शस्त्र घर में रखा रहता है, वे स्वच्छा से अपना शस्त्र लाइसेंस निरस्त करा सकते हैं। 

डीएम की अपील
जिलाधिकारी ने ऐसे सभी लोगों से अपील की है, जो शस्त्र लाइसेंस बनवा लेते हैं और प्रयोग नहीं करते हैं। यदि वे स्वेच्छा से अपना शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराएंगे तो उन्हें सम्मानित किया जाएगा। स्वेच्छा से शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने वाले व्यक्तियों के नाम वर्षों तक जिलाधिकारी कार्यालय में देखने को मिलेंगे। जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में एक बोर्ड लगवाया है, जिसमें पूर्व में शस्त्र लाइसेंसधारक जितेन्द्र पाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह निवासी तरगवां जैथरा, शशिकला माथुर निवासी शिव सिंहपुर के स्वेच्छा से शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने पर उनके नाम अंकित कराए जा चुके हैं। 

अब एक नाम और जुड़ा
इसी क्रम में शहर के कोतवाली नगर मोहल्ला प्रेम नगर निवासी ममता कुमारी पत्नी नाहर सिंह ने स्वेच्छा से अपनी रायफल का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराया है। इसके बाद उनका भी नाम जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बोर्ड पर अंकित किया गया है। जिले में अब तक तीन व्यक्तियों ने स्वेच्छा से अपने शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए हैं। ममता कुमारी द्वारा शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए जाने के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। लाइसेंस सरेंडर करने वाली ममता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है। अपने घर आने जाने में किसी भी प्रकार असुरक्षित महसूस नहीं करती हूं। मेरे परिवारजन भी घर में शस्त्र लाइसेंस रखना नहीं चाहते हैं। अब मुझे शस्त्र की कोई आवश्यकता नहीं है, इसलिए मैंने स्वेच्छा से अपना शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराया है। 

Also Read