Hathras News : मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्रा की मौत, साइकिल से स्कूल जा रही थी सोनाक्षी, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

फ़ाइल फोटो | सोनाक्षी उर्फ राखी

Nov 13, 2024 23:54

हाथरस जिले में ट्रेन की चपेट में आकर एक छात्रा की उस समय मौत हो गई जब वो कॉलेज पढ़ने के लिए जा रही थी। तभी रेलवे ट्रैक पार करते समय छात्रा...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में ट्रेन की चपेट में आकर एक छात्रा की उस समय मौत हो गई, जब वो कॉलेज पढ़ने के लिए जा रही थी। तभी रेलवे ट्रैक पार करते समय छात्रा एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना  को देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।



आपको बता दें कि हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला रूंद निवासी सोनाक्षी उर्फ राखी 16 वर्षीय हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू में दीप इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ती थी। आज जब वह साइकिल से अपने कॉलेज आ रही थी तो एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Azamgarh News : स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप, महीने में दूसरी बार सीज हुआ आर्या हॉस्पिटल

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को भेजा शव घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और परिवार के लोग भी आ गए। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। छात्रा की मौत के बाद विद्यालय में शोक में अवकाश घोषित कर दिया गया। मृत छात्र के भाई देवेश ने बताया कि उसकी बहन की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई है।

ये भी पढ़ें : Balrampur News : घर में घुसकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, जेवर-नगदी उड़ा ले गए बदमाश, जानें पूरा मामला 

Also Read