Hathras News : फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों के आरोप सुनकर पुलिस भी चौंकी... 

UPT | मृतका का फाइल फोटो।

Dec 24, 2024 15:17

यूपी के हाथरस जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 20 वर्षीय मुस्कान का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को...

Hathras News : यूपी के हाथरस जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 20 वर्षीय मुस्कान का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी। 

क्या है पूरा मामला
सासनी कस्बे के संजय नगर कॉलोनी में 20 वर्षीय विवाहिता मुस्कान का शव उसके घर में फंदे पर लटका मिला। मुस्कान की शादी 11 महीने पहले मथुरा के तैयापुर शिवनगर कॉलोनी निवासी अनीश से हुई थी। अनीश टाइल्स और पत्थर का काम करता है। पुलिस के मुताबिक, मुस्कान की लाश घर के अंदर फंदे पर लटकी मिली। इस घटना की सूचना पाकर विवाहिता के मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने आरोप आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दहेज में कार की मांग को लेकर मुस्कान को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे। उनका कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर मुस्कान की हत्या की गई है।

शीघ्र होगा मामले का खुलासा
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Also Read