गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन : बसपा ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना, डॉ. अंबेडकर के अपमान पर अमित शाह से मांगा इस्तीफा

UPT | धरना प्रदर्शन करते बसपा कार्यकर्ता।

Dec 24, 2024 17:58

हाथरस में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना और प्रदर्शन किया। बसपाइयों का आरोप है कि गृहमंत्री ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है,

Hathras News : यूपी के हाथरस में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना और प्रदर्शन किया। बसपाइयों का आरोप है कि गृहमंत्री ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है और उनकी इस टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपनी इस हरकत पर गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। 



जिला मुख्यालय पहुंचे बीएसपी कार्यकर्ता और धरना देकर नारेबाजी करने लगे 
कोतवाली मुरसान क्षेत्र स्थित जिला मुख्यालय पर बीएसपी कार्यकर्ता पहुंचे और वहां धरना देकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का बयान बहुजन समाज के आत्मसम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान करने वाली इस टिप्पणी के खिलाफ समाज के विभिन्न वर्गों में आक्रोश फैल चुका है। बसपाइयों ने गृहमंत्री से माफी मांगने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर माफी नहीं मांगी जाती है, तो वह उग्रह आंदोलन करेंगे। 

राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्ट्रेट में मौजूद अधिकारियों को सौंपा
धरने के बाद बसपाई पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट में मौजूद अधिकारियों को सौंपा। ज्ञापन में गृहमंत्री अमित  शाह के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इस पर विचार करने और उचित कदम उठाने की मांग की गई। 

ये भी पढ़े :  पीलीभीत एनकाउंटर : तीन खालिस्तानी आतंकियों के खात्मे पर बौखलाया पन्नू, महाकुंभ में बदला लेने की दी धमकी 

Also Read