Kasganj News : किसानों ने धोखे से पानी समझ कर शराब में मिलाकर पी लिया कीटनाशक, एक की मौत, पांच की हालत बिगड़ी

UPT | किसान की मौत।

Nov 10, 2024 21:16

किसान सोवरन सिंह खेत में ही बने समर पंप की कोठरी में गया उसको वहां पर एक पेपसी की बोतल में पानी भरा दिखा वह उसको उठाया लाया और...

Kasganj News : जनपद कासगंज में खेत पर काम कर रहे किसानों ने धोखे से शराब में पानी की जगह कीटनाशक पीने की वजह से एक किसान की मौत हो गई। जबकि पांच किसानों की हालत बिगड़ गई है। 



जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला जनपद कासगंज के कोतवाली क्षेत्र का है। शनिवार की शाम नगला नवल निवासी 40 वर्षीय योगेश के खेत की बाज़रा की फ़सल निकाली जा रही थी जिसमे पड़ोस के गांव नगला टीका निवासी नागेंद्र सिंह, बृजेश, सोवरन, राकेश, धर्मेंद्र आदि किसान टैक्टर थ्रेसर चलाकर बाज़रा निकाल रहे थे। बाज़रा निकल जाने के बाद प्यास लगने पर सभी किसान एक जगह बैठ गये और शराब पीने के लिये पानी मंगाया। बताया जाता है कि किसान सोवरन सिंह खेत में ही बने समर पंप की कोठरी में गया उसको वहां पर एक पेपसी की बोतल में पानी भरा दिखा वह उसको उठाया लाया और सभी किसानों ने बारी बारी से शराब में डाल कर बोतल का पानी पी लिया।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : प्लास्टिक मुक्त आयोजन का संकल्प, पूरे मेला क्षेत्र में की जाएगी प्राकृतिक उत्पादों की सप्लाई

शराब पीते समय किसी को उसका स्वाद में ज्यादा कोई फर्क नहीं लगा। तभी पानी की बोतल पर गिरजू की नज़र पड़ी तो उसके होश उड़ गये उसने सभी को बताया कि इस बोतल में कीटनाशक दवा भरी हुई थी। कुछ ही देर में गिरजू को छोड़कर सभी को उल्टी दस्त होने लगे सभी की हालत बिगड़ती देख अन्य लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन ने सभी को निजि चिकित्सकों के यहां सभी का उपचार शुरू कराया। योगेश उर्फ गिरजू बाज़रा लेकर अपने घर पहुंच गया। उस समय तक गिरजू को न कोई उल्टी हुई और न कोई दस्त हुआ। वह खाना खाकर लेट गया सोते समय परिजन गिरजू को दूध देने गये तो गिरजू को नींद से जगाया लेकिन गिरजू नही जगा तो परिजनों को चिंता हुई।

ये भी पढ़ें : Ballia News : जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव राय ने पद से दिया इस्तीफा, मरीजों में मायूसी छाई

उन्होंने अन्य घर के लोगों को बताया सभी ने जब गिरजू को देखा उन्हें समझते देर न लगी कि कुछ तो गड़बड़ है उन्होंने आनन फानन में निजि चिकित्सक को भी दिखाया तो चिकित्सक ने गिरजू को मृत घोषित कर दिया। अचानक गिरजू की मौत से परिवार में चीत्कार मच गया। परिजनों ने रविवार दोपहर को गिरजू का अंतिम संस्कार कर दिया।

उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल ने बताया कि किसानों ने पानी समझकर कीटनाशक दवा को शराब में डाल कर पी लिया। जिसकी वजह से एक किसान की मौत हो गई तो वहीं अन्य पांच किसानों का निजी चिकित्सकों के यहां उपचार कराया गया। जहां सभी की हालत सही बताई का रही है। मृतक के परिवार की तरफ़ या अन्य किसी किसान की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं कराई गई है।

Also Read