अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी : पुलिस ने एएमयू को जांच के लिए भेजे फोटो, प्रॉक्टर ने कहा- नहीं मिला इनपुट

UPT | AMU प्राक्टर ने एएमयू से जुड़ा होने से किया इंकार

Nov 13, 2024 00:38

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को गुरुवार देर रात को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। बम से उड़ने की धमकी मामले में एएमयू का नाम सामने आया है, लेकिन एएमयू प्राक्टर ने इसे मिस इंफार्मेशन बताया है।

Short Highlights
  • रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस हुई सतर्क
  • रेलवे पुलिस ने एएमयू प्राक्टर को जांच के लिए भेजा दो फोटो
  • प्राक्टर ने फोटो के एएमयू से जुड़े होने से किया इंकार 
Aligarh News : अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को गुरुवार देर रात को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। बम से उड़ने की धमकी मामले में एएमयू का नाम सामने आया है। दो संदिग्ध युवकों की फोटो रेलवे पुलिस द्वारा इंक्वायरी के लिए प्रॉक्टर ऑफिस भेजी गई। एएमयू प्रशासन जांच करने में जुटा है। हालांकि एएमयू प्रशासन की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।, लेकिन बताया जा रहा है कि दो संदिग्ध एएमयू से जुड़े छात्रों की चर्चा हैं। 

रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस हुई सतर्क
अलीगढ़ पुलिस द्वारा बताया गया है कि जीआरपी , आरपीएफ के साथ संदिग्ध की तलाश हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल, सराय, धर्मशाला एवं अन्य संभावित स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। वहीं घटना को लेकर एएमयू प्रशासन के भी लगातार संपर्क में हैं। हालांकि स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई है। रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

रेलवे पुलिस ने एएमयू प्राक्टर को जांच के लिए भेजा दो फोटो
हालांकि पूरे मामले को लेकर AMU प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि यह गलत इनफार्मेशन है कि प्रकरण में कोई AMU से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि जीआरपी से मेरे पास फोन आया था। बाद में दो फोटो भेजा गया और उन्होंने अपना संदेह व्यक्त करते हुए बताया कि क्या यह फोटो एएमयू से जुड़े हुए कोई छात्र तो नहीं हैं। वही अब एएमयू प्रॉक्टर ने अपने रिसोर्स से पता करने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई भी आदमी इनकी पहचान नहीं कर सका है, रेलवे पुलिस द्वारा भेजी गई फोटो का का यूनिवर्सिटी से कोई ताल्लुक नहीं है। 

प्रॉक्टर ने फोटो के एएमयू से जुड़े होने से किया इंकार 
उन्होंने बताया कि इस संबंध में हमारे पास कोई इनपुट नहीं आया है, इसलिए हम इसकी कोई जानकारी नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि सूचना जीआरपी, आरपीएफ के पास गई और यह अपने एंगल से देख रहे हैं। हमसे सिर्फ इतना कहा गया है कि स्केच को पहचान करने में मदद मांगी थी। उन्होंने कहा कि यह सिद्ध नहीं हुआ है कि भेजी गई फोटो का एएमयू से कोई ताल्लुक है। उन्होंने कहा कि यह कहना कि यह एएमयू से जुड़े छात्र हैं तो यह मिस इनफॉरमेशन होगी। 

Also Read